Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi Redmi Note 13 series breaks all records by selling over 15000000 units globally

रिकॉर्डतोड़! 1.5 करोड़ लोगों ने खरीद डाला ये फोन, डिस्काउंट के बाद कीमत ₹16,000 से कम

टेक कंपनी शाओमी की Redmi Note 13 सीरीज ने बिक्री के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि इस सीरीज के 1.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री ग्लोबल मार्केट में हुई है और ये खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 2 May 2024 06:53 PM
share Share

भारतीय मार्केट में सबसे बड़ा मार्केट शेयर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनियों के पास है और उनमें से शाओमी टॉप पोजीशन पर है। सिर्फ भारत ही नहीं, ग्लोबल मार्केट में भी कंपनी के स्मार्टफोन्स जमकर बिकते हैं। इसके अलावा शाओमी ने अपनी रेडमी नोट सीरीज के साथ सबसे ज्यादा यूजर्स को प्रभावित किया है। अब कंपनी की लेटेस्ट Redmi Note 13 सीरीज ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Redmi Note 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स ग्लोबल मार्केट में खूब पसंद किए गए हैं और अफॉर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। भारतीय मार्केट में भी ये डिवाइसेज प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर मिल रहे हैं। Redmi India ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी है और बताया है कि Redmi Note 13 सीरीज के 1.5 करोड़ यूनिट्स बिक गए हैं।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

कंपनी ने यूजर्स से कहा धन्यवाद

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने अपने फैन्स और यूजर्स को धन्यवाद दिया है और X अकाउंट पर लिखा है कि इस उपलब्धि के लिए कंपनी उनकी शुक्रगुजार है। कंपनी की लगभग हर नोट-सीरीज ने अपनी अलग पहचान बनाई है और यही बात Redmi Note 13 सीरीज पर लागू होती है। इसके सभी मॉडल्स बजट से लेकर मिडरेंज प्राइस तक पर खरीदे जा सकते हैं। भारत में इस सीरीज की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम है।

डिस्काउंट पर मिल रहा Note 13

भारतीय मार्केट में Redmi Note 13 5G की कीमत खास ऑफर्स के चलते कम हो गई है। साथ ही चुनिंदा बैंक ऑफर का फायदा भी अलग से मिल रहा है। Redmi Note 13 5G को अमेजन पर चल रही Great Summer Sale में 16,999 रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया गया है और ICICI Bank कार्ड से पेमेंट करने पर अलग से डिस्काउंट मिल रहा है। शाओमी ने खास उपलब्धि के मौके पर इस सीरीज की शुरुआती कीमत ऑफर्स के साथ घटाकर अब 15,499 रुपये करने की घोषणा की है।

 

ये भी पढ़ें:Amazon पर शुरू हो गई सेल, ₹20 हजार से कम में ये 5G स्मार्टफोन डील्स हैं बेस्ट

कंपनी ने डिवाइस को SuperNote के तौर पर पेश किया है और 5G डिवाइसेज में बड़ा 120Hz बेजल-लेस AMOLED डिस्प्ले मिलता है। बेस मॉडल में भी 108MP प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है। बड़े AMOLED डिस्प्ले के अलावा इन डिवाइसेज में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें