Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8a to galaxy f55 5g these 5G smartphones may launch this month

इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung, OnePlus तक सब शामिल

मई महीने में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में हलचल तेज रहेगी क्योंकि ढेरों टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं। इस महीने Google से लेकर OnePlus और Samsung तक के नए फोन मार्केट में दस्तक दे सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 1 May 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on

मई महीने की शुरुआत हो चुकी है और कम से कम पांच नए स्मार्टफोन्स का मई में लॉन्च होना कन्फर्म हो चुका है। अगर आपको लेटेस्ट स्मार्टफोन की तलाश है तो इन मॉडल्स का इंतजार जरूर करना चाहिए। लिस्ट में Google से लेकर Poco, Vivo, OnePlus और Samsung तक के स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आइए उन डिवाइसेज की लिस्ट देखते हैं, जो मई महीने में भारतीय मार्केट का हिस्सा बनेंगे।

Google Pixel 8a

गूगल अपना Google I/O 2024 इवेंट 14 मई को करने जा रहा है और इसमें कंपनी मिडरेंज Pixel 8a डिवाइस लॉन्च हो सकता है। डिवाइस का डिजाइन बीते दिनों प्रोमो वीडियो में लीक हुआ है और इसमें गूगल का इन-हाउस Tensor G3 प्रोसेसर मिलेगा। फोन 6.1 इंच OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ऑफर कर सकता है। डुअल कैमरा सिस्टम वाले पिक्सल फोन में 4500mAh बैटरी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने एकसाथ सस्ते कर दिए सारे नए फोन, 9 मई तक मचेगी लूट

Samsung Galaxy F55 5G

सैमसंग अपने F-लाइनअप में एक और नया डिवाइस मई में शामिल कर सकता है। Galaxy F55 5G को कंपनी वीगन लेदर फिनिश के साथ लाएगी और इसमें 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 के साथ आ सकता है। 50MP ट्रिपल कैमरा के अलावा इसमें 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

OnePlus Nord 4

वनप्लस के नए नॉर्ड डिवाइस की जानकारी भी बीते कुछ वक्त से लीक हो रही है। संभव है कि नए Nord 4 को इसी महीने के आखिर तक मार्केट का हिस्सा बनाया जाए। फोन में Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर के साथ Geekbench पर दिखे इस फोन की 5500mAh बैटरी को कंपनी 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। यह बड़े AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।

ये भी पढ़ें:सिंगल डोर, डबल डोर या कन्वर्टेबल? कौन सा फ्रिज खरीदने में समझदारी

Motorola Edge 50 Ultra

मोटोरोला ने बेशक कन्फर्म नहीं किया हो लेकिन हाल ही में ग्लोबल मार्केट में आया Edge 50 Ultra इस महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा और इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सिस्टम डेडिकेटेड पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ दिया जाएगा। यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा और इसकी 4500mAh बैटरी को 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Vivo V30e

वीवो के V-लाइनअप का यह फोन 2 मई को लॉन्च होने जा रहा है और इसे मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस डिवाइस में 6.78 इंच का बड़ा 3D कर्व्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। फोन 50MP डुअल कैमरा के साथ आएगा और इसमें Sony IMX882 मेन सेंसर मिलेगा। ऑरा लाइट वाले डिवाइस में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 5500mAh बैटरी मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें