Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Amazon Great Summer Sale best smartphone deals under 20000 rupees you should not miss

Amazon पर शुरू हो गई सेल, ₹20 हजार से कम में ये 5G स्मार्टफोन डील्स हैं बेस्ट; टॉप लिस्ट

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्रेट समर सेल शुरू हो गई है और ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। हम 20 हजार रुपये से कम में मिल रहीं बेस्ट डील्स आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं, जिससे चुनना आसान हो।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 1 May 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Summer Sale शुरू हो गई है और 2 मई से शुरू हुई इस सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस सेल में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट के स्मार्टफोन्स बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। अगर आपका बजट 20,000 रुपये से कम है, तो हम इस सेल में धाकड़ छूट पर मिल रहे बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं।

Honor X9b 5G

ऑनर का मजबूत डिस्प्ले वाला यह मिडरेंज फोन पहली बार 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। इसकी कीमत 25,999 रुपये है लेकिन बैंक ऑफर के बाद इसे बंपर छूट पर खरीदा जा सकता है। 108MP ट्रिपल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसकी 5800mAh बैटरी 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर करती है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने एकसाथ सस्ते कर दिए सारे नए फोन, 9 मई तक मचेगी लूट

Samsung Galaxy M15 5G

सैमसंग की M-सीरीज का यह पावरफुल फोन उनके लिए अच्छा है, जिन्हें 10 हजार रुपये के करीब नया 5G फोन चाहिए। करीब 11,999 रुपये पर लिस्टेड डिवाइस की कीमत कूपन ऑफर के बाद महज 10,999 रुपये रह जाती है। इसमें 6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 50MP ट्रिपल कैमरा और 13MP सेल्फी कैमरा वाले फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है और 6000mAh बैटरी 25W चार्जिंग के साथ मिलती है।

ये भी पढ़ें:इस महीने आ रहे हैं ये धाकड़ 5G फोन, लिस्ट में Google से Samsung तक सब शामिल

Realme Narzo 70 Pro 5G

ग्रेट समर सेल में ग्राहक Realme का यह पावरफुल फोन 17,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। 50MP ट्रिपल कैमरा वाला डिवाइस 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें