Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi redmi note 13 5g with 108mp camera on discunt on amazon get it under 15000 rupees

मौका! ₹15 हजार से कम में मिलने लगा 108MP कैमरा वाला Xiaomi फोन, खास ऑफर्स

शाओमी का 108MP ट्रिपल कैमरा वाला बजट डिवाइस Redmi Note 13 5G ग्राहक खास छूट के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। Amazon Sale में यह फोन 15 हजार रुपये से कम में मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप कम बजट में दमदार कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों चल रही Great Indian Festival Sale में ढेरों डील्स का फायदा मिल रहा है। ऐसी ही एक डील Xiaomi की रेडमी नोट सीरीज के डिवाइस Redmi Note 13 5G पर दी गई है। 108MP कैमरा सेटअप के साथ आने वाला फोन 15 हजार रुपये से कम में आपका हो सकता है।

शाओमी स्मार्टफोन को सबसे पतले नोट सीरीज डिवाइस के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया था और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा बेजल-लेस डिस्प्ले मिलता है। इसमें 108MP प्रो-ग्रेड कैमरा सिस्टम दिया गया है और 3X इन-सेंसर जूम दिया गया है। इस स्टाइलिश डिवाइस को लॉन्च प्राइस के मुकाबले सस्ते में लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में लॉन्च हुआ Redmi A4 5G, नए फोन में Qualcomm का पावरफुल चिप

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Note 13 5G

Redmi Note 13 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Amazon पर सेल के चलते 15,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 1000 रुपये की छूट का फायदा मिल रहा है। ऐसे में बैंक ऑफर के साथ फोन की कीमत 14,999 रुपये रह जाएगी। इसे नो-कॉस्ट EMI पर खरीदने का विकल्प भी दिया गया है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को अधिकतम 15,199 रुपये की छूट का फायदा मिल सकता है, लेकिन इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू आपके पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह डिवाइस चार कलर ऑप्शंस- स्टेल्थ ब्लैक, आर्कटिक वाइट, क्रोमैटिक पर्पल और प्रिज्म गोल्ड में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 'टैबलेट ऑफ द इयर' खरीदने का मौका, खत्म होने वाली है सेल

ऐसे हैं Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। साथ ही इसपर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। Note 13 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम मिल जाती है। बैक पैनल पर 108MP प्राइमरी लेंस के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है और इसमें 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें