Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tablet of the year Xiaomi Pad 6 under 20000 rupees with bank offers on flipkart but only for a limited time

₹20 हजार से कम में 'टैबलेट ऑफ द इयर' Xiaomi Pad 6 खरीदने का मौका, खत्म होने वाली है सेल

Flipkart पर चल रही सेल कुछ घंटों में खत्म होने वाली है लेकिन उससे पहले आप खास डील का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को टैबलेट ऑफ द इयर चुना गया Xiaomi Pad 6 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi के पास स्मार्टफोन्स के अलावा अन्य प्रोडक्ट्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है और इसके टैबलेट्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। कंपनी के मिडरेंज टैबलेट Xiaomi Pad 6 को 'टैबलेट ऑफ द इयर' चुना गया था और Flipkart Big Shopping Utsav Sale में इसे 20 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टैबलेट को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है।

Xiaomi Pad 6 मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसमें Xiaomi HyperOS के साथ अच्छा मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस और सॉफ्टवेयर परफॉर्मेंस मिलती है। टैबलेट में 8840mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और ब्रैंड का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे दो दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ यह टैबलेट ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के टैबलेट लॉन्च, भारत में इतनी रखी गई कीमत

इन ऑफर्स के साथ सस्ते में खरीदें टैबलेट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Shopping Utsav Sale चल रही है, जो चंद घंटों में खत्म होने वाली है। इस सेल के दौरान डिवाइस के WiFi कनेक्टिविटी वाले बेस मॉडल को 20,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank और Axis Bank कार्ड्स के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 1,500 रुपये तक छूट मिल रही है। इसके बाद टैबलेट की कीमत 19,499 रुपये रह जाएगी।

टैबलेट के बेस वेरियंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। इसे दो कलर ऑप्शंस- ग्रेफाइट ग्रे और मिस्ट ब्लू में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:आज आखिरी मौका! सेल खत्म होने से पहले उठाएं डील्स का फायदा, ये फोन सबसे सस्ते

ऐसे हैं Xiaomi Pad 6 के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी टैबलेट में 11 इंच का बड़ा डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। टैबलेट में क्वॉड स्पीकर सेटअप Dolby Atmos सपोर्ट के साथ दिया गया है और बैक पैनल पर 13MP कैमरा के साथ सामने 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 8840mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है और यह प्रीमियम मेटल बिल्ड के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें