Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi A4 5G launched under 10000 rupees with qualcomm chipset in IMC 2024

₹10 हजार से कम में आएगा Redmi A4 5G, नए फोन में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 इवेंट के दौरान टेक कंपनी Xiaomi ने अपना नया बजट फोन Redmi A4 5G नाम से शोकेस किया है। इस डिवाइस में 50MP कैमरा और Qualcomm प्रोसेसर दिया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 10:51 AM
share Share

भारत में इन दिनों इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2024 इवेंट चल रहा है, जिसमें चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने चिपमेकर Qualcomm के साथ मिलकर एक नया डिवाइस पेश किया है। इस फोन को कंपनी Redmi A4 5G नाम से लेकर आई है और इसे 5G कनेक्टिविटी के बावजूद 10 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में एंट्री-लेवल प्राइस पॉइंट पर शोकेस किया गया है।

नए डिवाइस में शाओमी ने 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है और यह अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm के Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है और इसे दो अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इतना साफ है कि फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में 'टैबलेट ऑफ द इयर' खरीदने का मौका, खत्म होने वाली है सेल

ऐसे हैं Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी ने नए स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा फ्लैट डिस्प्ले दिया है और Qualcomm के साथ पार्टनरशिप में इसमें Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर भी मिलता है। इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। डिवाइस के बाकी स्पेसिफिकेशंस से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी यूजर्स को दिया जाएगा।

स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशंस और कीमत या वेरियंट्स की जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। यह भी सामने नहीं आया है कि ग्राहक इसे मार्केट में कब से खरीद पाएंगे। इसे दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और सिल्वर में पेश किया गया है और संभव है कि साल के आखिर तक यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:20 हजार रुपये में Xiaomi का 43 इंच वाला Smart TV, गजब है यह Amazon डील

आपको बताएं, IMC 2024 भारत में साल का सबसे बड़ा टेक इवेंट है। इसमें इनोवेशंस और टेक दुनिया से जुड़े डिवेलपमेंट की जानकारी दी जाती है। इस साल भी 5G से लेकर AI से जुड़ी कई घोषणाएं की जा रही हैं और 6G के भविष्य को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें