Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi pocket friendly Power Banks sale start have 20000mAh triple device charging pocket price under 2200 rupees

20000mAh की बैटरी एक साथ 3 डिवाइस चार्ज करेंगे Xiaomi के दो छोटू Powerbank, कीमत 1799 रुपये से शुरू

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Power Bank 4i और Pocket Power Bank Pro को लॉन्च किया है। आज से ये दोनों पॉकेट पावर बैंक सेल के लिए उपलब्ध है। इन दोनों पावरबैंक 2200 रुपये से कम में सेल लिया जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:26 AM
share Share

Xiaomi ने हाल ही में भारत में Power Bank 4i और Pocket Power Bank Pro को लॉन्च किया है। आज से ये दोनों पॉकेट पावर बैंक सेल के लिए उपलब्ध है। शाओमी के पॉकेट पावर बैंक प्रो में 10000mAh और पावर बैंक 4i में 20000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों पावरबैंक कॉम्पैक्ट 33W की चार्जिंग स्पीड के साथ आते हैं।

 

Xiaomi Power Bank 4i के फीचर्स और कीमत

नए Xiaomi Power Bank 4i में एक PC+ABS मटेरियल है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें इनपुट और आउटपुट दोनों के लिए टाइप-सी पोर्ट शामिल है, जो पीडी और क्यूसी 3.0 के साथ पेअर है। इस पावरबैंक का वजन 440 ग्राम है और इसमें 20000mAh की बैटरी है।

 

ये भी पढ़े:Moto ने चुपके से लॉन्च किए 2 शानदार फोन, 50MP ड्यूल कैमरा, 120Hz डिस्प्ले से लैस

Xiaomi पावर बैंक 4i को 2,199 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. यह डिवाइस जेट ब्लैक, नाइट्रो ग्रीन और टर्बो ब्लू कलर में उपलब्ध है। इसे आप mi.com, Amazon.in, Flipkart.com और अन्य Xiaomi रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।

Xiaomi Pocket Power Bank Pro के फीचर्स और कीमत

पॉकेट पावर बैंक प्रो में पीसी+एबीएस बॉडी के साथ एक चिकना, पॉकेट-फ्रेंडली डिज़ाइन है जो पकड़ने में आरामदायक लगता है। पावर बैंक में दो-तरफा फास्ट चार्जिंग के साथ टाइप-सी पोर्ट शामिल है जो पीडी और क्यूसी 3.0 को सपोर्ट करता है। 30W चार्जर के साथ, यूजर्स 2 घंटे से भी कम समय में पावर बैंक को रिचार्ज कर सकते हैं। इस पावरबैंक का वजन 199 ग्राम है और इसमें 10000mAh की बैटरी है।

Xiaomi पॉकेट पावर बैंक की कीमत 1,799 रुपये है। फोन काले कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़े:Jio यूजर्स को FREE में मिले 860 टीवी चैनल, बढ़िया साउंड-डिस्प्ले के साथ AI सपोर्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें