Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G55 5G and Moto G35 5G silently launched with 120Hz displays 50MP dual cameras and 5000mAh battery

Motorola ने चुपके से लॉन्च किए दो शानदार 5G फोन, 50MP ड्यूल कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी से लैस

Moto G55 5G and Moto G35 5G Launched: Motorola ने चुपके से दो स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Moto G35 5G ब्रांड का एंट्री-लेवल 5G फोन है, जबकि Moto G55 5G मोटोरोला के मिड-रेंज लाइनअप में शामिल हुआ है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 11:58 AM
share Share

Moto G55 5G and Moto G35 5G Launched: Motorola ने चुपके से दो स्मार्टफोन्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों फोन मोटो की G सीरीज के तहत पेश किए गए हैं। दोनों फोन में से एक फोन बजट सेगमेंट में पेश किया गया है तो दूसरा मिड रेंज 5G फोन है। बता दें कि Moto G35 5G ब्रांड का एंट्री-लेवल 5G फोन है, जबकि Moto G55 5G मोटोरोला के मिड-रेंज लाइनअप में शामिल हुआ है। आइए दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालें।

Moto G55 5G की कीमत और फीचर्स

Moto G55 5G में 6।5 इंच का IPS LCD पैनल है जो FHD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हुड के तहत फोन में डाइमेंशन 7025 है, जिसे ब्रांड ने पहले मोटो जी64 को पावर देने के लिए इस्तेमाल किया है। यह फोन 4 जीबी/8 जीबी/12 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 30W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:Moto ने चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo; 120Hz OLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा

सेल्फी के लिए Moto G55 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। वहीं इसके रियर कैमरा सेटअप में OIS असिस्ट 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। यूरोप में €249 (लगभग 23,134 रुपये) में उपलब्ध, मोटो जी55 ट्वाइलाइट पर्पल (विगन लेदर), स्मोकी ग्रीन (विगन लेदर), और फॉरेस्ट ग्रे जैसे कलर में आता है।

 

Moto G35 5G की कीमत और फीचर्स

Moto G35 5G फोन की कीमत €199 (लगभग 18,489 रुपये) रखी गई है। मोटो जी35 5जी में 6।72-इंच का बड़ा एलसीडी पैनल है जो एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह Unisoc T760 चिपसेट, 4 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Moto G35 में पीछे की तरफ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड डुअल-कैमरा सेटअप है। Moto G35 लीफ ग्रीन (विगन लेदर), अमरूद रेड और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर में आता है।

दोनों डिवाइस हेलो यूआई फ्लेवर्ड एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आते हैं। इन फोन में डॉल्बी एटमॉस-डुअल स्पीकर, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन आईपी52-रेटेड भी है।

 

ये भी पढ़ें:कन्फर्म: 9 सितंबर को आ रहा Motorola का किफायती Flip फोन, IPX8 रेटिंग से होगा लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें