Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news for Jio Set Top Box users Jio introduced JioTV OS get 860 free tv channels AI support

Jio Setup Box यूजर्स को तोहफा: FREE में देख पाएंगे 860 टीवी चैनल, बढ़िया साउंड और डिस्प्ले क्वालिटी के साथ AI सपोर्ट भी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने JioTV OS नाम के एक नए सॉफ्टवेयर सलूशन को लॉन्च किया है। जो Jio सेट-टॉप बॉक्स को पावर देगा। इसके साथ ही कंपनी ने JioTV+ नाम से एक लाइव टीवी प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 11:11 AM
share Share

JioTV OS Launched: अपनी 47वीं वार्षिक बैठक में, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने JioTV OS नाम के एक नए सॉफ्टवेयर सलूशन को लॉन्च किया है। जो Jio सेट-टॉप बॉक्स को पावर देगा। यह डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस जैसी टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ 4K रिज़ॉल्यूशन से लैस है ताकि आप घर बैठे थिएटर जैसे साउंड और स्क्रीन का आनंद ले सकें।

JioTV OS को Jio सेट टॉप बॉक्स के सॉफ्टवेयर के रूप में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने JioTV+ नाम से एक लाइव टीवी प्लेटफॉर्म की भी घोषणा की है। आइए डिटेल में जानते हैं इनके बारे में:

 

JioTV OS फीचर्स

JioTV OS होमस्क्रीन JioCinema, JioStore, JioGames और JioGames जैसे विभिन्न Jio ऐप्स का एक carousel शो करता है। ऐसे में आप मैंन स्क्रीन पर ही इन सभी ऐप्स को खोल सकते हैं। आप लाइव टीवी और शो के साथ-साथ अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो आदि तक भी आसानी से पहुंच सकते हैं। यह नया (JioTV OS) सॉफ़्टवेयर डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉसके साथ 4K HDR कंटेंट का सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़े:AI में बजेगा जियो का डंका, JioBrain के अलावा AI-रेडी डाटा सेंटर भी तैयार

हेलो जियो वॉयस असिस्टेंट को JioTV OS में शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि आप वॉयस कमांड का उपयोग करके डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। आप रिमोट पर दिए माइक बटन का उपयोग करके जो चाहे वो चला सकते हैं। इससे किसी भी कंटेंट को खोजना बहुत आसान हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि इस ओएस का इंटरफेस यूजर-फ्रेंडली है। यानी कि इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।

 

JioTV+ फीचर्स

JioTV+ एक लाइव टीवी प्लेटफॉर्म है जिसमें 860 से अधिक लाइव टीवी चैनल आपको फ्री में देखने को मिलेंगे। आपको ऑन-डिमांड शो और अमेजन प्राइम वीडियो, डिज़्नी+ और हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स तक पहुंच भी मिलती है। कंपनी का कहना है कि यूजर्स पहले के मुकाबले ज्यादा फास्ट स्पीड सेऐप स्विच कर पाएंगे।

आप तुरंत चैनलों के बीच स्विच कर सकते हैं। JioTV+ में प्ले-पॉज़ जैसी बेहतरीन सुविधाएं भी हैं जो आपको अपनी सुविधानुसार लाइव टीवी को रोकने और फिर से स्टार्ट करने की अनुमति देती है। इसके साथ ही सात दिन पहले तक छूटे हुए शो देखने के लिए कैच-अप टीवी भी है।

स्पोर्ट्स फैन्स के लिए यह प्लेटफॉर्म क्रिकेट मैचों के लाइव आंकड़े और टिकट खरीदने या चलते-फिरते कैमरा एंगल कंट्रोल करने की सुविधा प्रदान करता है। JioTV+ के साथ आप जो देख रहे हैं उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, शो पर चर्चा कर सकते हैं और उनके साथ लाइव वॉच पार्टी कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:जियो ग्राहकों को तोहफा, फ्री मिलेगा 100GB स्टोरेज, कहीं से भी कर सकेंगे एक्सेस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें