6100mAh बैटरी, 5X Periscope कैमरा, 12GB रैम के साथ कल आ रहे Xiaomi के दो फ्लैगशिप फोन
शाओमी 15 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह पुष्टि की गई है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला हैंडसेट होगा। Xiaomi 15 Pro में 5X टेलीफोटो कैमरा और 6100mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।
Xiaomi कल (मंगलवार) को चीन में कंपनी की अगली फ्लैगशिप सीरीज के तहत शाओमी 15 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो फोन्स को पेश करने वाली है जिसमें दो मॉडल शामिल होंगे - Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro। यह पुष्टि की गई है कि स्मार्टफोन लाइनअप क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला हैंडसेट होगा। इस फोन के लॉन्च से पहले, कंपनी के एक अधिकारी ने दोनों फोन के कई फीचर्स की पुष्टि की है, जिसमें Xiaomi 15 Pro में 5X टेलीफोटो कैमरा, 12GB रैम और 6100mAh की बैटरी होने की बात कही गई है।
Xiaomi 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन की पुष्टि
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर कई पोस्ट में, Xiaomi ने इस बात जिक्र किया है कि Xiaomi 15 Pro फोन 6100mAh की बैटरी से लैस होगा। बता दें Xiaomi 14 Pro में 4,880mAh की सुविधा है।
इसके साथ ही हैंडसेट 2K माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन से लैस होगा, जिसमें 1.38 मिमी बेज़ेल्स और 3,200 निट्स की ब्राइटनेस है। Xiaomi 15 Pro मॉडल में 5X पेरिस्कोप कैमरा का लाभ मिलेगा। टीज़र से पता चलता है कि दोनों फोन की कैमरा यूनिट में Leica ब्रांडिंग होगी।
फोन के साथ 16 नए प्रोडक्ट कल लॉन्च करेगा शाओमी
Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro दोनों ही कंपनी की हाइपरकोर तकनीक के साथ जुड़े स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएंगे। इसके साथ ही Xiaomi के सीईओ लेई ने पुष्टि की कि Xiaomi 15 सीरीज के साथ कंपनी 16 और नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने वाली है जिसमें, Xiaomi पैड 7 सीरीज, वॉच एस4 और बैंड 9 प्रो, Xiaomi हाई-एंड इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्मार्ट डोर लॉक, वाई-फाई 7 राउटर होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।