Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this Cheapest 50MP AI camera 5G smartphone at just 7499 rupees for the first time from Amazon Diwali sale

गजब! सिर्फ ₹7,499 में खरीदें 50MP AI कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G फोन, पानी की छींटों से नहीं होगा खराब

Poco M6 5G Phone Lowest Price: यह फोन अमेजन की फेस्टिवल सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। इस फोन को आप अमेजन की स्पेशल दिवाली सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

Poco Cheapest 5G Phone: इस दिवाली अगर आप 8000 रुपये से कम में एक बढ़िया 5G फोन खरीदने का प्लान का रहे हैं तो POCO M6 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह फोन अमेजन की फेस्टिवल सेल में अब तक की सबसे कम कीमत पर बिक रहा है। इस फोन को आप अमेजन की स्पेशल दिवाली सेल में बैंक डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। POCO M6 फोन में बढ़िया 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इस फोन में डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं POCO M6 5G पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में:

POCO M6 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध

POCO M6 5G का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट भारत में कीमत 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। यह फोन अमेजन पर 1000 रुपये के डिस्काउंट के बाद अभी 7999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही अब फोन को IDFC बैंक के कार्ड के साथ 500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

जिसके बाद आपको फोन 7499 रुपये का मिल जाएगा। POCO M6 5G ओरियन ब्लू, गैलेक्टिक ब्लैक और पोलारिस ग्रीन रंगों में उपलब्ध है। फोन पर 6000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी है पुराना फोन एक्सचेंज कर आप ये डिस्काउंट ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:15,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 दमदार बैटरी, 108MP तक के कैमरा वाले 5G फोन

POCO M6 5G फोन की खासियत

POCO M6 5G फोन में 6.74-इंच IPS LCD स्क्रीन से लैस है जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। इसे माली-जी57 एमसी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।

फोन MIUI 14 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसे जल्द ही हाइपरओएस पर माइग्रेट किया जाएगा। POCO M6 5G में 50MP f/1.8 प्राइमरी रियर कैमरा है। यह 180p 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

POCO M6 5G में 5MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। POCO M6 एक 5G-एनेबल डिवाइस है। यह 4जी एलटीई, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.3 और जीपीएस को सपोर्ट करता है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। यह फोन यह फोन स्प्लेश रेसिस्टेंस, डस्ट प्रोटेक्शनके साथ आता।

ये भी पढ़ें:गुड न्यूज: Amazon Sale में ₹8695 सस्ता हुआ Samsung का लेदर बैक, 12GB रैम फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें