Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़wireless earbuds cause ear infections here are the risks and tips to keep you safe

सावधान! इयरबड्स से आपके कान में हो सकता है इन्फेक्शन, इग्नोर करना पड़ेगा भारी

लंबे वक्त तक वायरलेस इयरबड्स इस्तेमाल करना कान में इन्फेक्शन या फिर सुनने में दिक्कत की वजह बन सकता है। आइए जानते हैं कि इयरबड्स से जुड़े रिस्क क्या हैं और आप खुद को सुरक्षित कैसे रख सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 22 May 2024 09:45 PM
share Share
Follow Us on

म्यूजिक सुनने के लिए फटाफट वायरलेस इयरबड्स को अपने कान में लगाना और इनका लंबे वक्त तक इस्तेमाल अब नया ट्रेंड बन चुका है। दरअसल ढेरों नए स्मार्टफोन्स में अब 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिलता, ऐसे में ब्लूटूथ वियरेबल्स ही अच्छा विकल्प हैं। हालांकि इनका लंबे वक्त तक इस्तेमाल और लापरवाही कान के इन्फेक्शन की वजह बन सकता है। आइए बताते हैं कि लंबे वक्त तक इयरबड्स के इस्तेमाल से जुड़े खतरे क्या हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

लंबे वक्त तक इयरबड्स यूज करने से जुड़े खतरे

अगर आप लंबे वक्त तक इयरबड्स इस्तेमाल करते हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।

बैक्टीरिया और फंगस: इयरबड्स में बैक्टीरिया और फंगस जमा हो सकते हैं, जो कान में पहुंचकर इन्फेक्शन की वजह बन सकते हैं।

इयर वैक्स: लंबे समय तक इयरबड्स पहनने से इयर वैक्स जमा हो जाता है, जिससे सुनने में दिक्क और इन्फेक्शन हो सकता है।

त्वचा की जलन: कुछ लोगों को इयरबड्स लगातार इस्तेमाल करने की स्थिति में त्वचा में जलन और एलर्जी हो सकती है, जिससे कान में खुजली, लालिमा और सूजन देखने को मिल सकती है।

अगर आपके कान में दर्द, सूजन या खुजली है या फिर कान बह रहा है तो सतर्क हो जाएं। इसके अलावा अगर आपको सुनने में दिक्कत हो रही है, तब भी इयरबड्स के इस्तेमाल को लेकर सावधानी जरूरी है।

 

ये भी पढ़ें:वायरलेस इयरबड्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, 1000 रुपये से कम में मिलने लगे ये मॉडल

खुद को ऐसे रख सकते हैं इन्फेक्शन से सेफ

अगर आप खुद को ऐसे इन्फेक्शन के खतरे से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। इन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

- इयरबड्स को मैन्युफैक्चरर की ओर से दिए गए निर्देशों के हिसाब से उनकी सफाई जरूर करते रहना चाहिए। इयरबड्स का गंदा रहना ऐसे इन्फेक्शन की बड़ी वजह बन सकता है।

- इसके अलावा स्विमिंग या रनिंग के बाद कानों को अच्छे से सुखा लें और तभी इयरबड्स इस्तेमाल करें। कान में नमी होने की स्थिति में आप इयरबड्स इस्तेमाल करें तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

- संभव हो तो लंबे वक्त तक इयरबड्स इस्तेमाल ना करें।

- अगर आपको किसी भी तरह की दिक्कत महसूस होती है तो इयरबड्स का इस्तेमाल बंद कर दें या फिर उन्हें बदल लें।

ये भी पढ़ें:₹1000 से कम में खरीदनी है बेस्ट स्मार्टवॉच, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये मॉडल्स

आप चाहें तो एक से ज्यादा इयरबड्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इन्हें स्टोर करने का तरीका भी बेहतर होना जरूरी है। अगर इयरबड्स लंबे वक्त तक इस्तेमाल ना करने हों, तो उन्हें अच्छी तरह साफ करके ही रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें