Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best smartwatch under 1000 rupees to buy in india here are the top models

₹1000 से कम में खरीदनी है बेस्ट स्मार्टवॉच, बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये मॉडल्स

अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन मौका Amazon पर मिल रहा है। हम उन स्मार्टवॉच मॉडल्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें 1000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानWed, 22 May 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

बीते वक्त की बात है, जब स्मार्टवॉच खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती थी। अब नए वियरेबल ट्रेंड को देखते हुए कई ब्रैंड्स कम कीमत पर ढेरों फीचर्स वाले स्मार्टवॉच मॉडल्स लॉन्च कर रहे हैं। अब 1000 रुपये से कम कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग और मेटल बिल्ड जैसे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदी जा सकती हैं। हम ऐसी स्मार्टवॉच डील्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप 1000 रुपये से कम में ऑर्डर कर सकते हैं।

BoAt Wave Neo

बोट की बड़े डिस्प्ले वाली इस स्मार्टवॉच में चौकोर डायल और 1.69 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। इस वियरेबल में ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इसमें 24 घंटे हार्ट-रेट मॉनीटरिंग का विकल्प मिलता है और इसकी कीमत 999 रुपये है।

Fire-Boltt Epic

फायर-बोल्ट की इस स्मार्टवॉच में बड़ा 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और हार्ट-रेट ट्रैकिंग से लेकर SpO2 मॉनीटरिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी इसका हिस्सा हैं। इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं और इसकी कीमत भी 999 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:केवल 1199 रुपये में boAt की लेटेस्ट स्मार्टवॉच, गजब का GPS नेविगेशन सिस्टम भी

Noise ColorFit Caliber

वियरेबल का सबसे बड़ा हाइलाइट 15 दिनों तक चलने वाली इसकी बैटरी लाइफ है और इसमें 60 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस वॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और 150 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेसेज मिलते हैं। इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

BeatXP Unbound

मेटल बिल्ड और 1.78 इंच के सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाले इस वियरेबल में भी ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है। फुल चार्ज होने पर इससे सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है और इसकी कीमत डिस्काउंट के चलते 999 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें:लॉकेट की तरह गले में पहन सकते हैं यह अनोखी स्मार्टवॉच, कीमत भी कम

Gamesir Melbon T800 Ultra

कम कीमत के बावजूद इस स्मार्टवॉच में 1.96 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है। पूरे 10 दिन तक की बैटरी लाइफ ऑफर करने वाली इस वॉच को ग्राहक 749 रुपये में खरीद सकते हैं।

WTG T500 Pro

ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर करने वाली इस स्मार्टवॉच में ढेरों फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 1.92 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसमें 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसकी कीमत केवल 792 रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें