Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best TWS earbuds under 1000 rupees during Amazon Great Summer Sale Check the list

वायरलेस इयरबड्स पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, 1000 रुपये से कम में मिलने लगे ये मॉडल

स्टाइलिश इयरबड्स खरीदने का बेहतरीन मौका Amazon Great Summer Sale के दौरान मिल रहा है। ग्राहक 1000 रुपये से कम में boAt से लेकर Noise और Mivi तक के इयरबड्स ऑर्डर किए जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 3 May 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

स्टाइलिश और बेहतरीन ऑडियो क्वॉलिटी ऑफर करने वाले इयरबड्स अब ट्रेंड और जरूरत दोनों बन चुके हैं। कान में लगाते ही ये फटाफट फोन से कनेक्ट हो जाते हैं और बिना किसी केबल के झंझट के आप पसंदीदा म्यूजिक का मजा ले सकते हैं या कॉलिंग कर सकते हैं। आपको लगता है कि अच्छे TWS वायरलेस इयरबड्स खरीदने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो आप गलत हैं। Amazon Great Summer Sale के दौरान 1000 रुपये से भी कम में बेहतरीन इयरबड्स डील्स मिल रही हैं। हम इनकी लिस्ट आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं।

Boat Airdopes 141

लोकप्रिय ब्रैंड boAt के दमदार TWS इयरबड्स की कीमत 4,490 रुपये बताई गई है लेकिन सेल में ये केवल 899 रुपये में ऑर्डर किए जा सकते हैं। 8 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध इन इयरबड्स से 42 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इनमें लो-लेटेंसी BEAST मोड के अलावा ENC फीचर कॉलिंग के लिए दिया गया है।

ये भी पढ़ें:लूट! 899 रुपये में boAt और Fire-Boltt स्मार्टवॉच, खत्म हो रहा है स्टॉक

Boult Audio Z40

वायरलेस इयरबड्स का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 4,999 रुपये बताया गया है लेकिन अमेजन सेल के दौरान ये इयरबड्स 999 रुपये में मिल रहे हैं। सात अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध इन इयरबड्स से 60 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक मिल जाता है। इनमें डेडिकेटेड लो-लेटेंसी मोड गेमिंग के लिए मिलता है और ENC के साथ जेन मोड भी दिया गया है।

Mivi DuoPods A450

डुअल-कलर टोन में आने वाले इन प्रीमियम इयरबड्स में AI-ENC फीचर मिल जाता है। इन मेड-इन-इंडिया इयरबड्स में स्विफ्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बड्स का ओरिजनल प्राइस वैसे तो 2,499 रुपये है लेकिन अमेजन पर सेल के दौरान यह 899 रुपये में खरीदा जा सकता है। बड्स से 45 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:Amazon पर शुरू हो गई सेल, ₹20 हजार से कम में ये 5G स्मार्टफोन डील्स हैं बेस्ट

Noise Buds N1

नॉइस के इन स्टाइलिश इयरबड्स को अमेजन वेबसाइट पर 3,499 रुपये के ओरिजनल प्राइस वाले इन बड्स को केवल 999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी का दावा है कि इनके फुल चार्ज होने पर 40 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाएगा। इन इयरबड्स में इनवायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के अलावा लो-लेटेंसी मोड मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें