₹10 हजार रुपये से कम में टच-स्क्रीन वाला HP लैपटॉप, Flipkart पर बंपर डिस्काउंट
कम कीमत में बढ़िया HP लैपटॉप खरीदने का अच्छा मौका ग्राहकों को Flipkart पर मिल रहा है। छूट के चलते लैपटॉप को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर आपको बेसिक जरूरतों के लिए एक लैपटॉप चाहिए तो आप क्रोमबुक का चुनाव कर सकते हैं। क्रोमबुक दरअसल ChromeOS पर आधारित लैपटॉप नोटबुक की तरह होता है, जिसमें कई ऐप्स का सपोर्ट मिलता है और ढेरों बेसिक काम किए जा सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से HP का टचस्क्रीन वाला क्रोमबुक लैपटॉप डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने 11.6 इंच स्क्रीन साइज वाला HP Touch Chromebook बड़ी छूट के चलते 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लिस्ट किया है। यह क्रोमबुक कॉम्पैक्ट डिवाइस वजन में बेहद हल्का है, जिससे इसे लेकर सफर करना आसान हो जाता है। साथ ही इसपर सालभर की ब्रैंड वारंटी मिल रही है। HP ब्रैंड का नाम ही यह बताने को काफी है कि यह अच्छी बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आता है।
इतनी कीमत पर खरीदें HP Chromebook
भले ही HP 11MK G9 Touch Chromebook का ओरिजनल प्राइस Flipkart पर 30 हजार रुपये से भी ज्यादा दिखाया गया हो लेकिन यह जबरदस्त छूट के चलते केवल 9,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card की मदद से भुगतान करने की स्थिति में 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा अलग से दिया जा रहा है। यह लैपटॉप ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
HP का लैपटॉप खरीदने के लिए
ऐसे हैं HP Chromebook के स्पेसिफिकेशंस
ब्रैंडेड लैपटॉप में 11.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है और यह HD डिस्प्ले एंटी-ग्लेयर टेक के अलावा 220nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek MT8183 प्रोसेसर के साथ 4GB LPDDR4X रैम और 32GB eMMC स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप ChromeOS पर काम करता है।
कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले HP Chromebook में 720p HD कैमरा दिया गया है। इस लैपटॉप का वजन केवल 1.34 किलोग्राम है और यह स्पिल रेसिस्टेंट कीबोर्ड के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।