WhatsApp में आया काम का नया फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे पूरा स्टिकर पैक
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए पूरे स्टिकर पैक्स शेयर करने का ऑप्शन दिया जा रहा है। अब तक यूजर्स केवल स्टिकर्स ही भेज सकते थे और पूरा पैक शेयर नहीं हो पाता था।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स को लंबे वक्त से स्टिकर्स भेजने का विकल्प मिल रहा है लेकिन यूजर्स पूरे-पूरे स्टिकर पैक्स एकदूसरे के साथ शेयर नहीं कर सकते थे। अब यूजर्स के लिए इस काम को आसान कर दिया गया है और वे आसानी से एकदूसरे के साथ स्टिकर पैक्स भी शेयर कर पाएंगे। नया फीचर एक बड़े ग्रुप को एक जैसे स्टिकर्स के साथ मजेदार ढंग से चैटिंग करने का विकल्प देगा।
मेसेजिंग ऐप में इस फीचर की टेस्टिंग लंबे वक्त से चल रही थी और अब सभी iPhone यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगा है। आपको इसे यूज करने के लिए केवल ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। पहले यूजर्स केवल कस्टम स्टिकर्स भेज सकते थे लेकिन अब एक-एक स्टिकर भेजने के बजाय पूरा स्टिकर पैक ही शेयर किया जा सकेगा और चैटिंग पहले के मुकाबले ज्यादा मजेदार हो जाएगी।
आप ऐसे यूज कर सकते हैं नया फीचर
- अब iPhone में लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद वॉट्सऐप ओपेन करें।
- जिसे स्टिकर पैक भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपेन करें।
- आपको + बटन पर टैप करने के बाद स्टिकर सेक्शन में जाना होगा।
- यहां स्टिकर्स दिखने के बाद उस स्टिकर पैक के सामने दिख रहे + बटन पर टैप करना होगा, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
- इसके बाद ऊपर बने शेयर आइकन पर टैप कर दें और स्टिकर पैक सेंड हो जाएगा।
स्टिकर पैक रिसीव करने वाले यूजर को आसानी से उस पैक के स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प मिलने लगता है।
बता दें, मेसेजिंग ऐप में इन दिनों डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ भी कस्टम मेसेज ऐड करने का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स किसी डॉक्यूमेंट या लिंक के साथ अपनी बात कह सकेंगे और उसके बारे में बता पाएंगे। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।