Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Whatsapp users get hacking alert and you should do these three things right now

अलर्ट: WhatsApp यूजर्स को हैकिंग अटैक की चेतावनी, फौरन करने होंगे ये 3 काम

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को हैकिंग अलर्ट दिया जा रहा है क्योंकि इन दिनों साइबर अटैक्स बढ़े हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपको तीन जरूरी काम कर लेने चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट्स ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के यूजर्स को चेतावनी दी है। सामने आया है कि क्रिसमस से पहले मेसेजिंग ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा है और अटैकर्स सक्रिय हो गए हैं। लाखों यूजर्स रोज अकाउंट हैक होने की शिकायत कर रहे हैं और अटैक्स का शिकार हो रहे हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और कुछ जरूरी ऐक्शंस फौरन लेने की जरूरत है।

WhatsApp यूजर्स को स्क्रीन पर छह डिजिट का कोड दिखाकर अकाउंट शेयर करने का विकल्प दिया जा रहा है और इसका फायदा अटैकर्स भी उठाते हैं। अगर किसी अकाउंट पर ठीक से सिक्योरिटी फीचर्स इनेबल नहीं हैं तो इसी फीचर के साथ अकाउंट को हाईजैक कर लिया जाता है। अगर आप अपने चैट्स और अकाउंट का ऐक्सेस नहीं गंवाना चाहते तो फौरन तीन जरूरी बदलाव कर लेने चाहिए। हम इनकी लिस्ट नीचे शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आया काम का फीचर, QR स्कैन करते ही मिलेंगे चैनल्स के अपडेट्स

इनेबल करें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

वॉट्सऐप में एक्सट्रा सुरक्षा लेयर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर मिलता है। यह ऑप्शन आपको सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में मिल रहा है। यह यूजर्स को एक कोड भेजता है, जिसे अकाउंट ऐक्सेस करने के लिए पहले एंटर करना पड़ता है।

अपने अकाउंट में ईमेल एड्रेस अपडेट करें

मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में यूजर्स को ईमेल अपडेट करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे अकाउंट हैक होने या बाकी स्थितियों में उसे ऐक्सेस करना आसान हो जाए। अकाउंट रिकवरी के लिए ईमेल अपडेट होना जरूरी है और सेटिंग्स के अकाउंट सेक्शन में जाकर ईमेल अपडेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:अब आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं WhatsApp कॉल, बहुत काम आएगा ये जुगाड़

पास-की विकल्प का चुनाव करें

यूजर्स को ऐप ऐक्सेस करने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन या पास-की जैसे विकल्प मिलते हैं। इसी तरह आप चाहें तो एक फिजिकल की इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे कनेक्ट किए बिना वॉट्सऐप अकाउंट ऐक्सेस नहीं हो पाएगा। यह फिजिकल की आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

आखिर में, सबसे जरूरी यह है कि वॉट्सऐप का 6-डिजिट कोड किसी के साथ शेयर ना किया जाए। आप इस बात का खास ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें