WhatsApp की कमाल ट्रिक, दोबारा ऐसे देख सकते हैं View Once फोटो; काम का जुगाड़
WhatsApp में मिलने वाले View Once फीचर के साथ कोई फोटो या वीडियो केवल एक बार ही देखा जा सकता है। हम एक खास जुगाड़ लेकर आए हैं, जिससे आपक View Once फोटो बार-बार देख सकते हैं।
![WhatsApp की कमाल ट्रिक, दोबारा ऐसे देख सकते हैं View Once फोटो; काम का जुगाड़ WhatsApp की कमाल ट्रिक, दोबारा ऐसे देख सकते हैं View Once फोटो; काम का जुगाड़](https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/28/1200x900/snapedit_1738075730903_1738075802560_1738075818224.jpeg)
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में फोटो या वीडियोज को प्राइवेट तरीके से भेजने का एक फीचर 'View Once' नाम से मिलता है। इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो और वीडियो केवल एक बार ओपेन करके देखे जा सकते हैं और उनका स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकता। हालांकि, अब एक लूपहोल पता चला है जो यूजर्स को View Once फोटो दोबारा देखने का विकल्प दे रहा है।
मेसेजिंग ऐप में लंबे वक्त से मिल रहे फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, यह आपको पता ही होगा। यूजर्स को View Once के जरिए भेजी गईं फोटोज चैट में एक बबल की तरह दिखती हैं। इन फोटोज को एक बार टैप करके ओपेन किया जा सकता है और देखा जा सकता है। हालांकि दोबारा इस बबल पर टैप करने पर फोटो नहीं दिखती और आप इस फोटो का स्क्रीनशॉट भी नहीं ले सकते। आइए बताएं कि किस जुगाड़ से ये फोटो दोबारा देखे जा सकते हैं।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें![arrow](https://www.livehindustan.com/static-content/1y/lh/img/arrow.png)
आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
- सबसे पहले आपको Chat ओपेन करने के बाद View Once कर भेजी गई फोटो ओपेन करनी है।
- इसके बाद आपको वह फोटो दोबारा देखने के लिए सबसे पहले ऐप Settings में जाना होगा।
- अब यहां Storage and Data सेक्शन में जाने के बाद 'Manage Storage' पर टैप करें।
- आपको यहां स्क्रॉल डाउन करना होगा और उस यूजर का नाम सर्च करना होगा, जिसकी ओर से भेजी गई View Once फोटो देखना चाहते हैं।
- आपको यूजर के नाम पर टैप करने के बाद मीडिया के लिए 'Sort by' पर टैप करना होगा और 'Newest First' को चुनना होगा।
- यहां आपको लिस्ट में View Once फोटो दिख जाएगी। आप इस फोटो को कई बार देख सकते हैं लेकिन इसका स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा।
वैसे तो View Once मीडिया दोबारा देखने का कोई तरीका नहीं होना चाहिए लेकिन ऐप में यह लूपहोल मौजूद है। संभव है कि इसे अगले कुछ अपडेट्स में फिक्स कर दिया जाए। लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने यह ट्रिक आजमाकर देखी है और यह तरीका फिलहाल काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।