किसी खास को डेडिकेट करें अपना WhatsApp स्टेटस, यह है मेंशन करने का तरीका
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को स्टेटस अपडेट्स शेयर करने का विकल्प मिलता है और इन अपडेट्स में आप दोस्तों को मेंशन भी कर सकते हैं। आइए बताते हैं कि इसका तरीका क्या है।
मेटा की ओनरशिप वाले Facebook और Instagram में मिलने वाले स्टोरीज फीचर की तरह ही WhatsApp स्टेटस एक बेहतरीन फीचर है, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। ये स्टेटस अपडेट 24 घंटे बाद गायब हो जाता है। बता दें, अब आप अपने स्टेटस में लोगों को टैग और मेंशन भी कर सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसा ऑप्शन Instagram और Facebook पर मिलता है। यह फीचर बहुत काम का है और आप किसी खास को अपना स्टेटस डेडिकेट भी कर सकते हैं।
WhatsApp स्टेटस में टैग/मेंशन करने का तरीका
अगर आप किसी दोस्त को अपने वॉट्सऐप स्टेटस में मेंशन करना चाहते हैं तो उसे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट का हिस्सा होना चाहिए। ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp एप्लिकेशन ओपेन करें।
- इसके बाद स्क्रीन के नीचे या फिर ऊपर मौजूद ‘Status’ टैब पर टैप करें।
- ‘My Status’ आइकन पर टैप करके एक नया स्टेटस ऐड करना होगा। इसके लिए आप टेक्स्ट, फोटो या वीडियो जैसे विकल्पों में से चुन सकते हैं।
- अब टेक्स्ट फ़ील्ड में ‘@’ सिंबल टाइप करें।
- जैसे ही आप @ टाइप करेंगे, आपके कॉन्टैक्ट्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। उस यूजर का नाम टाइप करना शुरू करें जिसे आप टैग करना चाहते हैं, और फिर लिस्ट से उसे चुनें।
- आखिर में स्टेटस सभी के साथ शेयर कर दें।
बता दें, आप केवल उन लोगों को मेंशन कर सकते हैं जिन्होंने आपका नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया है। इसके बाद जब आप किसी को अपने स्टेटस में मेंशन करते हैं, तो उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलता है। एक स्टेटस में ज्यादा से ज्यादा 5 लोगों को मेंशन करने का विकल्प मिलता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो आपको स्टेटस पर दिख रहे थ्री डॉट आइकन पर टैप करके चेक करने का विकल्प मिलता है कि आपको किसने मेंशन किया है। साथ ही आपने जिसे मेंशन किया है उसने आपका स्टेटस देखा है या नहीं। प्लेटफॉर्म एक नया प्राइवेट मेंशन विकल्प भी टेस्ट कर रहा है, हालांकि अभी यह सबके लिए उपलब्ध नहीं है। इस फीचर के साथ आप किसी को प्राइवेटली मेंशन कर सकते हैं ताकि सिर्फ उसे पता हो कि उसे मेंशन किया गया है और वह आपका स्टेटस देख सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।