Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how to stop others from adding you to a whatsapp group use these privacy settings

बिना परमिशन WhatsApp ग्रुप्स में ऐड किए जाने से परेशान? काम आएंगी ये प्राइवेसी सेटिंग्स

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर आप भी किसी ना किसी ग्रुप का हिस्सा जरूर होंगे। हालांकि, अगर आप नहीं चाहते कि आपको कई भी ग्रुप में ऐड कर सके तो प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करना जरूरी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp ग्रुप्स अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। परिवार, दोस्त, ऑफिस, स्कूल और कई अलग-अलग लोगों के साथ हम अलग-अलग ग्रुप्स में जुड़े रहते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि कोई हमें बिना हमारी मर्जी के किसी ग्रुप में ऐड कर देता है, जिससे हमें परेशानी होती है। अगर आप भी इस समस्या से छुट्टी पाना चाहते हैं तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। इसके लिए आपको आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

बीते दिनों WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे आप यह तय कर सकते हैं कि आपको कौन ग्रुप में ऐड कर सकता है और कौन नहीं। इस सेटिंग को यूज करके आप अनचाहे ग्रुप्स में ऐड होने से बच सकते हैं।

ऐसे काम करती है प्राइवेसी सेटिंग

नई सेटिंग आपको तीन ऑप्शंस देती है, जिनके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Everyone: यह डिफॉल्ट सेटिंग है। इसका मतलब है कि कोई भी आपको किसी भी ग्रुप में ऐड कर सकता है, भले ही वह आपके कॉन्टैक्ट्स में हो या नहीं।

My Contacts: इस ऑप्शन को चुनने पर सिर्फ आपके फोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स ही आपको ग्रुप में ऐड कर सकेंगे।

My Contacts Except.. : यह तीसरा ऑप्शन आपको और भी बेहतर कंट्रोल देता है। इसे चुनने पर आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं, जो आपको ग्रुप में नहीं ऐड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:दुनिया के 10 सबसे महंगे स्मार्टफोन, कीमत और खासियत जानकर रह जाएंगे हैरान

ऐसे बदल सकते हैं प्राइवेसी सेटिंग

अपने WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

1. WhatsApp ओपेन करें।

2. ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें।

3. अब दिख रहे विकल्पों में से Settings पर टैप करें।

4. Account सेक्शन पर टैप करें।

5. आखिर में Privacy विकल्प पर टैप करना होगा।

6. यहीं आप ग्रुप्स की प्राइवेसी Groups पर टैप करते हुए बदल पाएंगे।

7. अपनी पसंद का ऑप्शन चुनें, जो Everyone, My Contacts या My Contacts Except.. हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Great Republic Day Sale: इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, टॉप-10 डील्स

अगर आप My Contacts Except.. चुनते हैं, तो आपको उन कॉन्टैक्ट्स को चुनना होगा जिन्हें आप ग्रुप में ऐड करने से से रोकना चाहते हैं। अगर किसी ऐसे यूजर ने आपको ग्रुप में जोड़ने की कोशिश की जो आपके कॉन्टैक्ट्स में नहीं है या जिसे आपने My Contacts Except.. में चुना है, तो उसे एक मेसेज मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि आपको ऐड नहीं किया जा सका। उस यूजर को आपको प्राइवेट चैट में ग्रुप का इनवाइट भेजना होगा। आप उस इनवाइट को अप्रूव या रिजेक्ट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें