WhatsApp में अब इंटरनेशनल UPI पेमेंट फीचर, PhonePe और Gpay की होगी छुट्टी
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में UPI पेमेंट्स का विकल्प यूजर्स को साल 2020 में मिलना शुरू हुआ था और अब इसे बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। संकेत मिले हैं कि यूजर्स को इंटरनेशनल UPI पेमेंट्स का ऑप्शन भी मिलने लगेगा।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल अब पेमेंट ऐप की तरह करने का आसान विकल्प यूजर्स को मिल रहा है और वे UPI पेमेंट कर सकते हैं। मजे की बात यह है कि अब इसे बड़ा अपडेट मिलने वाला है और इंटरनेशनल UPI पेमेंट को भी ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है। इस तरह यूजर्स को आसानी से इंटरनेशनल पेमेंट्स करने का विकल्प ऐप में मिलने लगेगा।
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप ने UPI पेमेंट का विकल्प यूजर्स को साल 2020 में देना शुरू किया था और अब बड़े अपग्रेड के तौर पर इंटरनेशन UPI पेमेंट्स को इसमें शामिल किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट से पता चला है कि यह फीचर डिवेलपमेंट मोड में है। आपको बता दें, यह विकल्प अभी PhonePe और Google Pay जैसे लोकप्रिय पेमेंट ऐप्लिकेशंस पर ही मिल रहा था।
सामने आए फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर एक यूजर AssembleDebug ने वॉट्सऐप में होने जा रहे इस बदलाव की जानकारी दी है। यूजर ने इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए हैं। इनमें दिख रहा है कि यूजर्स को एडिशनल UPI सेटिंग्स में जाने के बाद इंटरनेशनल पेमेंट्स का विकल्प सेटअप करने का मौका मिलेगा। नया फीचर डिवेलपमेंट में है लेकिन अभी बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है।
इंटरनेशनल UPI पेमेंट्स का ऑप्शन अभी PhonePe और Gpay जैसे ऐप्स में मिल रहा है। ऐसे में वॉट्सऐप में इसके आने का मतलब है कि यूजर्स को अन्य पेमेंट्स ऐप की जरूरत इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंचने में अभी कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।