WhatsApp में ढेर सारे फीचर्स वाला अपडेट, लिस्ट देखकर आप भी करने लगेंगे यूज
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को नया iOS अपडेट दिया गया है, जिसमें कई फीचर्स इसका हिस्सा बने हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में वीडियो प्लेबैक कंट्रोल्स से लेकर अपग्रेडेड वीडियो मेसेज तक शामिल हैं।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स और पसंद और जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। अब iOS यूजर्स को मिले अपडेट में कई बदलाव और फीचर्स देखने को मिले हैं। ना सिर्फ अटैचमेंट ट्रे का डिजाइन चेंज किया गया है, बल्कि वीडियोज फास्ट फॉरवर्ड या रिवाइंट करने का विकल्प मिलने लगा है। ये फीचर्स स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाए गए हैं।
मेटा की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म में आए नए फीचर्स की जानकारी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के अपडेट्स और इसमें होने वाले बदलावों की जानकारी WABetaInfo की ओर से दी गई है। अगर आपको लेटेस्ट फीचर्स का फायदा चाहिए तो ऐप स्टोर पर जाकर WhatsApp iOS वर्जन 24.6.77 अपडेट डाउनलोड करना होगा। नए फीचर्स की लिस्ट में अपग्रेडेड वीडियो से लेकर वीडियो प्लेबैक फीचर्स शामिल हैं।
लेटेस्ट अपडेट में मिले ये फीचर्स
अपग्रेडेड वीडियो मेसेज फीचर की बात करें तो अब कैमरा बटन पर लॉन्ग प्रेस करके वीडियो मेसेज रिकॉर्ड और सेंड किए जा सकते हैं। दावा है कि इस बदलाव के साथ वक्त बचेगा और आसानी से कम्युनिकेशन किया जा सकेगा। इसके अलावा अब किसी वीडियो को फॉरवर्ड या रिवाइंड करने का आसान विकल्प मिलेगा। इस तरह किसी लंबे वीडियो का जरूरी हिस्सा फटाफट देखा जा सकेगा।
सभी फीचर्स को iOS यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा। आपको ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लेना चाहिए।
कई मेसेज पिन करने का विकल्प
बीते दिनों एक और फीचर मेसेजिंग ऐप में मिला है, जिसके साथ यूजर्स कई मेसेजेस को चैट में पिन कर सकते हैं। इस तरह कोई जरूरी मेसेज चैट में गुम होने का डर नहीं रहेगा। इससे पहले तक केवल एक मेसेज पिन करने का विकल्प मिलता था। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने WhatsApp Channel पर इसकी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।