Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp Ask Meta AI feature will allow users to chat with AI and ask questions

WhatsApp पर करें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से चैटिंग, Meta AI से पूछ सकेंगे सवाल

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को आर्टिफीशियल एंटेलिजेंस (AI) के साथ चैटिंग करने और सवाल पूछने का मजेदार विकल्प मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स AI की मदद से फोटोज भी एडिट कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Sat, 23 March 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को AI के साथ चैटिंग का विकल्प मिलने लगेगा। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में Meta AI से बात करना यूजर्स के लिए आसान बनाया जा रहा है। इस तरह ऐप में AI से सवाल पूछे जा सकेंगे और मेसेज एडिट करवाने से लेकर उनके रिप्लाई लिखवाने जैसे काम किए जा सकेंगे। इन फीचर्स से जुड़े संकेत ऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं।

वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपड़ेट्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने बताया है कि जल्द मेसेजिंग ऐप में कुछ AI फीचर्स शामिल किए जाएंगे। गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.7.13 से संकेत मिले हैं कि यूजर्स को ना सिर्फ AI से बात करने का विकल्प मिल सकता है, बल्कि वे इसकी मदद से फोटोज भी एडिट कर पाएंगे।

 

 

ये भी पढ़ें:हमेशा स्क्रीन पर रहेंगे सबसे जरूरी मेसेज, WhatsApp के नए फीचर ने आसान किया काम

ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप का नया AI फीचर

वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.7.14 में संकेत मिले हैं कि वॉट्सऐप अब Meta AI से सवाल पूछने का विकल्प देगा और इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। यूजर्स Ask Meta AI विकल्प के साथ कोई भी सवाल पूछ सकेंगे और जेनरेटिव AI उनकी मदद करेगा। इसके अलावा AI के जरिए फोटोज एडिट करने का विकल्प इमेज एडिटिंग स्क्रीन पर नए आइकन के साथ दिखेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस और PAN कार्ड, इस नंबर पर करें मेसेज

नए फीचर्स फिलहाल डिवेलपमेंट मोड में हैं और इन्हें सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। बग्स फिक्स और सुधारों के बाद इसे स्टेबल अपडेट का हिस्सा बनाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें