Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Excitel launch new plan Offers 300 Live TV channel amazon hotstar sonyliv OTT free price 554 rupees

₹554 में पाएं रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 300+ टीवी चैनल्स, FREE अमेजन प्राइम, Hotstar, SonyLiv

एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ मोनोरंजन का भी फायदा मिल जाए तो Excitel का यह प्लान आपके लिए ही आया है। Excitel ने 554 रुपये में एक आने वाले एक हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान की घोषणा की है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 11:29 AM
share Share
Follow Us on

Excitel Launch New Plan: अगर आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ मोनोरंजन का भी फायदा मिल जाए तो Excitel का यह प्लान आपके लिए ही आया है। एक्साइटेल अब अपने हैदराबाद में रहने वाले यूजर्स को कई एक्स्ट्रा मनोरंजन सर्विसेज दे रहा है। Excitel ने 554 रुपये में एक आने वाले एक हाई-स्पीड इंटरनेट प्लान की घोषणा की है।

कंपनी ने अमेजन प्राइम, डिज्नी + हॉटस्टार और सोनी लिव सहित कई प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप मकसद पॉपुलर केबल कटर प्लान को बढ़ावा देना है, जिससे ग्राहकों को 554 रुपये में हाई-स्पीड इंटरनेट और 300 से ज्यादा लाइव चैनल का फायदा मिल सके। आइए आपको डिटेल में बताते हैं 554 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले फायदे:

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर मजेदार Stickers भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों करें दिवाली विश, ऐसे बनाएं

Excitel के 554 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स

Excitel के इस प्लान में आपको 200Mbps की फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है। यह प्लान में यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को देखने का मौका मिलेगा। प्लान में ETV, Gemini HD, MAA HD, CN और कई चैनल्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही प्लान में अमेजन प्राइम, डिज्नी + हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे OTT प्लेटफार्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

Excitel के 734 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स

Excitel के इस प्लान में 400 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसमें 36 से ज्यादा OTT ऐप्स जैसे Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है तो वहीं प्लान में 150 से ज्यादा लाइव टीवी चनैल्स जैसे Star Plus HD, Sony HD, Colors HD आपको मिलते हैं वो भी सिर्फ 734 रुपये में। इस प्लान की वैलिडिटी 30 डेज की है।

ये भी पढ़ें:Jio का प्लान: सिर्फ ₹1 ज्यादा खर्च कर 4 दिन एक्स्ट्रा चलेगा फोन, भरपूर डेटा, कॉल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें