Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these best 5G smartphones under 10000 rupees get premium features have 50MP camera and 5000mah battery

10,000 रुपये में खरीदें ये 5 बेस्ट लेटेस्ट 5G फोन, कैमरा-बैटरी एकदम धाकड़

अगर आपका फोन अचानक खराब हो गया है और अब आप ज्यादा महंगा फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये से कम में खरीदें ये शानदार फीचर्स वाले फोन्स। इन फोन्स में आपको 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 05:32 PM
share Share

5G Smartphones Rs 10,000: अगर आपका फोन अचानक खराब हो गया है और अब आप ज्यादा महंगा फोन नहीं खरीदना चाहते हैं तो 10 हजार रुपये से कम में खरीदें ये शानदार फीचर्स वाले फोन्स। यहां हम आपको सैमसंग, पोको, मोटोरोला सहित कई ब्रांड्स के फोन्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये के आस पास है। इन फोन्स में आपको 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसे में अगर आप कम बजट में 5G फोन खरीदना चाह रहे हैं, तो आपके पास इन फोन्स के ऑप्शन हैं। यहां देखें 5 बेस्ट 5G फोन लिस्ट:

1. Motorola G45 5G

यह एक बेहतरीन फोन है। इनमें आपको 128 जीबी इनबिल्‍ड स्‍टोरेज मिलती है। यह फोन 10 हजार से कम कीमत में मोटोरोला के इस फोन को खरीदना एक अच्छा फैसला हो सकता है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन मात्र 9,999 रुपये की शुरूआती पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.5 इंच की स्क्रीन है। 50MP का प्राइमरी कैमरा, 16MP के सेल्फी कैमरा और 5000mAh की इसमें बैटरी शामिल की गई है।

ये भी पढ़ें:7400mAh बैटरी, 10.3 इंच की स्क्रीन के साथ आए Acer के 2 धांसू Tablet, इतनी कीमत

2. POCO M6 Pro 5G

POCO M6 Pro 5G स्मार्टफोन का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल इस समय अमेजन पर को आप 10,999 रुपये में लिस्टेड हैं। आप बैंक छूट का फायदा उठा कर इससे और सस्ते में खरीद सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो फोन में FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

3. Nokia G42 5G

Nokia G42 5G स्मार्टफोन का 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल फ्लिपकार्ट पर 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक चलता है। फोन Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर से लैस है।

ये भी पढ़ें:₹554 में पाएं रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड; 300+ टीवी चैनल्स, 3 OTT FREE, नया प्लान

4. Samsung Galaxy A14 5G

सैमसंग का यह 4GB + 64GB स्टोरेज फोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग की साइट पर 9999 रुपये में उपलब्ध है. सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी को भी आप खरीद सकते हैं। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 50MP का मेन कैमरा, 13MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

5. Redmi 12

रेडमी के 6GB RAM के साथ आता है जिसे 1TB तक बढाया जा सकता है। अमेजन पर इस शानदार स्‍मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन में 6.79 इंच फुल एचडी+डिस्‍प्‍ले हैं। वहीं फोन में 50MP + 8MP + 2MP मेन कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स से यह लैस है। इस फोन में भी 5000mAh की बैटरी लगी है। इसमें Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें