Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Whatsapp passkeys feature will allow users to login without password here is how to use

अब फिंगरप्रिंट और FaceID से खुलेगा WhatsApp, ऐसे यूज करें नया सुरक्षा फीचर

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से यूजर्स को लॉगिन का आसान विकल्प पास-की के जरिए दिया जा रहा है। यह फीचर अब iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट हो रहा है। आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 25 April 2024 11:28 AM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और पर्सनल चैट्स को सुरक्षित रखने के लिए इसमें लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं। अब यूजर्स को पासवर्ड के बजाय फिंगरप्रिंट या फिर FaceID के जरिए लॉगिन करने का आसान विकल्प मिलेगा। प्लेटफॉर्म ने iOS यूजर्स के लिए PassKeys (पास-की) फीचर रोलआउट कर दिया है।

पास-की फीचर मिलने के बाद यूजर्स को अपना पासकोड या कोई पासवर्ड लॉगिन के लिए याद नहीं रखना होगा। यह पास-की आसानी से बायोमेट्रिक पहचान के साथ लॉगिन का विकल्प देगी और ऐप हैक होने का डर नहीं रहेगा। यह फीचर iOS यूजर्स के लिए अब रोलआउट हो रहा है और एंड्रॉयड यूजर्स को पिछले साल अक्टूबर में ही मिलने लगा था।

ये भी पढ़ें:बदलने जा रहा है कॉलिंग का तरीका, अब सीधे WhatsApp से डायल कर पाएंगे नंबर

इसलिए बेहतर विकल्प है पास-की

साइबर क्राइम और डाटा चोरी जैसे मामलों को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म लगातार सुधार करता रहता है लेकिन ज्यादातर पासवर्ड आधारित सेवाओं का पासवर्ड लीक होने का डर बना रहता है। पास-की इसलिए आसान और बेहतर विकल्प है क्योंकि यह फिंगरप्रिंट और FaceID जैसे विकल्प इस्तेमाल करता है। इस तरह को 6 अंकों का पासवर्ड लॉगिन के वक्त एंटर नहीं करना पड़ता और उसे याद नहीं रखना पड़ता।

पास-की से जुड़ा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे याद रखने का झंझट नहीं रहता। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आसान है और किसी लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी। आप जब चाहें मेसेजिंग ऐप में जाकर पास-की हटा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ये 5 गलतियां कीं तो बैन हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट, नहीं कर पाएंगे चैटिंग

ऐसे यूज कर पाएंगे पास-की फीचर

- सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें और ओपेन करें।

- इसके बाद आपको सेटिंग्स में जाना होगा और Account विकल्प पर टैप करना होगा।

- यहां Passkeys ऑप्शन पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए आप पास-की सेट कर पाएंगे।

- अब लॉगिन करते वक्त आपसे कोई पासवर्ड नहीं मांगा जाएगा और केवल फिंगरप्रिंट या FaceID के जरिए लॉगिन किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें