Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these five mistakes can get your whatsapp account banned permanently keep these in mind

ये 5 गलतियां कीं तो बैन हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट, नहीं कर पाएंगे चैटिंग

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में कुछ गलतियां करने की स्थिति में अकाउंट बैन किया जा सकता है। आपको बता दें कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बीते फरवरी में ही 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स पर बैन लगाया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Sun, 21 April 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स करते हैं और प्लेफॉर्म हर महीने लाखों अकाउंट्स पर बैन लगाता है। इस बैन की कई वजहें हो सकती हैं और हर महीने की रिपोर्ट में प्लेटफॉर्म बताता है कि कितने अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस साल फरवरी महीने में ही 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स भारत में बैन किए हैं। हम आपको उन गलतियों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें करने पर आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है।

थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल

कई यूजर्स अतिरिक्त फीचर्स के लिए आधिकारिक वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने के बजाय वैकल्पिक थर्ड-पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे कई ऐप्स WhatsApp Delta, GBWhatsApp और WhatsApp Plus जैसे नामों से उपलब्ध हैं लेकिन प्लेटफॉर्म इनका इस्तेमाल करने से यूजर्स को मना करता रहा है। ऐसे ऐप्स यूज करने पर भी अकाउंट बैन किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बिना नंबर WhatsApp के जरिए शेयर कर पाएंगे फाइल्स, गजब का फीचर

किसी और की पहचान पर चैटिंग

किसी और के नाम, प्रोफाइल फोटो और पहचान के साथ मेसेजिंग करना भी वॉट्सऐप की कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन माना जाता है। किसी सिलेब्रिटी, ऑर्गनाइडेशन या ब्रैंड की पहचान करने की स्थिति में भी अकाउंट पर फौरन बैन लगाया जा सकता है।

अनजान लोगों को ढेरों मेसेज

अगर आपके अकाउंट से ऐसे ढेरों नंबरों पर मेसेज भेजे जा रहे हैं, जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं हैं तो आपके मेसेजेस के स्पैम माना जा सकता है। ऐसी स्थिति में मेटा की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अकाउंट बैन कर सकता है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर अब Meta AI से करें बातें, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

कई यूजर्स से रिपोर्ट होना

अगर ढेर सारे वॉट्सऐप यूजर्स आपका अकाउंट ब्लॉक करते हैं और आपको रिपोर्ट करते हैं तो आपके खिलाफ कार्रवाई करते हुए आपके अकाउंट पर बैन लगाया जा सकता है। फर्क नहीं पड़ता कि ऐसा करने वाले आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट का हिस्सा हैं या नहीं।

धमकी भरे या खतरनाक मेसेज

अगर आप किसी को धमकाने या परेशान करने के मकसद से मेसेज भेजते हैं तो अकाउंट बैन किया जा सकता है। इसके अलावा भड़काऊ, घृणा से भरे अथवा अन्य आपत्तिजनक मेसेज या वीडियोज भेजने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें