Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp is working on a new in app dialer to give easy option for calling Suggests new report

बदलने जा रहा है कॉलिंग का तरीका, अब सीधे WhatsApp से डायल कर पाएंगे नंबर

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता है और अब पता चला है कि इसमें इन-ऐप डायलर मिलने जा रहा है। इसके जरिए यूजर्स को सीधे नंबर डायल करने और यूजर्स को कॉल करने का विकल्प मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 24 April 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में ढेरों नए फीचर्स का फायदा यूजर्स को मिलता रहता है और उनसे मिलने वाले फीडबैक के आधार पर कंपनी मौजूदा फीचर्स में बदलाव करती है। अब सामने आया है कि WhatsApp अपने मेसेजिंग ऐप को कॉलिंग ऐप में बदलने की तैयारी कर रहा है और इससे जुड़ा एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। सामने आया है कि ऐप में जल्द कॉलिंग के लिए डेडिकेटेड डायलर दिया जाएगा।

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में यूजर्स को वीडियो और वॉइस कॉलिंग का विकल्प लंबे वक्त से दिया जा रहा है। हालांकि, किसी ऐसे नंबर को कॉल करना जो कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव नहीं है, टेढ़ी खीर साबित होता है। इस प्रक्रिया को बेहद आसान बनाने के लिए WhatsApp जल्द कॉलिंग सेक्शन में डायलर देने जा रहा है। यानी कि यूजर्स कॉलर ऐप की तरह सीधे नंबर डायलर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:ये 5 गलतियां कीं तो बैन हो जाएगा आपका WhatsApp अकाउंट, नहीं कर पाएंगे चैटिंग

बीटा वर्जन में मिले नए फीचर के संकेत

वॉट्सऐप अपडेट और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर बीटा वर्जन में डिवेलपमेंट मोड में है। इससे जुड़े संकेत गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.9.28 में मिले हैं। इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए कॉलिंग करना बेहद आसान हो जाएगा और सीधे नंबर डायल किया जा सकेगा।

इस तरह के फायदे ऑफर करेगा फीचर

नए फीचर के साथ संकेत मिले हैं कि यूजर्स के लिए वॉइस कॉलिंग का विकल्प आसान होने वाला है। प्लेटफॉर्म पर कॉलिंग का विकल्प लंबे वक्त से मिल रहा है और यह इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करता है। इस तरह यूजर्स के लिए इंटरनेशनल कम्युनिकेशन भी आसान हो जाएगा और वे फटाफट WiFi या मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए कॉल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बिना नंबर WhatsApp के जरिए शेयर कर पाएंगे फाइल्स, गजब का फीचर

नया फीचर डिवेलपमेंट मोड में है और इसके फाइनल बिल्ड का हिस्सा बनने पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। फिलहाल डिवेलपमेंट मोड में होने के चलते इस फीचर का फायदा अभी बीटा यूजर्स को भी नहीं मिल रहा है। हालांकि बाद में इसका रोलआउट स्टेबल वर्जन में किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें