हमेशा स्क्रीन पर रहेंगे सबसे जरूरी मेसेज, WhatsApp के नए फीचर ने आसान किया काम
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को अब तक केवल 1 मेसेज पिन करने का विकल्प मिलता था लेकिन अब वे एकसाथ 3 मेसेज तक चैट्स में पिन कर सकते हैं। मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस बदलाव की जानकारी दी है।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और बीटा टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स को उनका फायदा मिलने लगता है। अब यूजर्स को पूरे 3 मेसेजेस चैट्स में पिन करने का विकल्प मिलने लगा है। इस तरह सबसे जरूरी मेसेज स्क्रीन पर चैटिंग के दौरान हमेशा दिखते रहेंगे। पहले केवल एक मेसेज पिन करने का विकल्प ही मिल रहा था।
मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग ने खुद नए फीचर की जानकारी दी है और बताया है कि यूजर्स अब आसानी से 3 मेसेजेस तक पिन कर सकते हैं। मार्क ने अपने ऑफीशियल वॉट्सऐप चैनल पर बताया कि पहले जहां यूजर केवल एक मेसेज ही चैट में सबसे ऊपर पिन कर सकते थे, अब उन्हें एकसाथ 3 मेसेजेस तक पिन करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसका फायदा यह होगा कि एक से ज्यादा जरूरी मेसेज होने की स्थिति में उन्हें भूलने का डर नहीं रहेगा।
ग्रुप्स में बहुत काम आएगा यह फीचर
पिन मेसेज फीचर Telegram जैसे मेसेजिंग ऐप्स में लंबे वक्त से मिल रहा है। खासकर ग्रुप्स में मेसेज पिन करना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योंकि ढेरों नए मेसेज आने की स्थिति में पुराने जरूरी मेसेज ऊपर चले जाते हैं। अब मेसेज पिन करने की स्थिति में सभी को ऊपर दिखते रहेंगे और नए मेसेजेस आने पर भी पिन किए गए मेसेज स्क्रीन से गायब नहीं होंगे या उनके लिए स्क्रॉल नहीं करना होगा।
चैट्स में ऐसे पिन कर सकते हैं मेसेज
- सबसे पहले अपनो फोन में वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें और ओपेन करें।
- अब वह चैट ओपेन करें, जिसके मेसेजेस पिन करना चाहते हैं।
- उस मेसेज पर लॉन्ग टैप करें, जिसे पिन करना है और आपको पिन का विकल्प दिखाया जाएगा।
- Pin पर टैप करने के बाद मेसेज सबसे ऊपर दिखने लगेगा।
ध्यान रहे, अगर आप तीन मेसेजेस के बाद चौथा मेसेज पिन करने की कोशिश करते हैं तो सबसे पहले पिन किया गया मेसेज अपने आप हट जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।