किसी भी फोटो को बनाएं स्टिकर, यह है सबसे मजेदार WhatsApp ट्रिक; आसान स्टेप्स
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को चैटिंग के दौरान स्टिकर्स भेजने का विकल्प मिलता है। नई ट्रिक के साथ आसानी से किसी भी फोटो को स्टिकर में बदला जा सकेगा और बाकियों को भेजा जा सकेगा।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स का फायदा मिलता है, लेकिन कई यूजर्स ज्यादातर फीचर्स इस्तेमाल नहीं करते। ऐसे ही फीचर्स में से एक स्टिकर मेकर भी शामिल है। यूजर्स ऐप में मिलने वाले फीचर के जरिए किसी भी फोटो को स्टिकर बना सकते हैं और चैटिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने फोटो को स्टिकर बनाकर आप लोगों को आसानी से भेज सकते हैं और इस ट्रिक का इस्तेमाल होली या अन्य त्योहारों की शुभकामनाएं देने के लिए भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स बनाए जा सकते हैं। खास बात यह है कि किसी फोटो को स्टिकर बनाते वक्त आप इमोजी या टेक्स्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह फीचर केवल iOS ऐप में उपलब्ध है।
आपको फॉलो करने हैं ये आसान स्टेप्स
- सबसे पहले अपने आईफोन में वह चैट ओपेन करें, जिसमें मौजूद चैट से स्टिकर बनाना है। अगर फोटो गैलरी में मौजूद है तो उसे खुद को सेंड कर लें और फिर ओपेन करें।
- अब नीचे बाईं ओर दिख रहे शेयर आइकन पर टैप करते ही आपको 'Create Sticker' ऑप्शन दिखेगा।
- इसके बाद आपको फोटो को स्टिकर बनाने से जुड़ा विकल्प दिखाया जाएगा। यहां आप फोटो के किसी एक हिस्से या फिर पूरे फोटो को चुन सकते हैं। इसके अलावा इमोजी और स्टिकर्स भी स्टिकर में शामिल किए जा सकते हैं।
- आखिर में Send बटन पर टैप करते हुए आप यह स्टिकर बाकियों को भेज सकते हैं।
किसी भी शेयर किए हुए स्टिकर को बाद में भी चैट में सेंड किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स को मेन्यू बार में Stickers सेक्शन में जाकर मौजूदा स्टिकर एडिट या डिलीट करने का विकल्प मिल जाता है। यहीं से यूजर्स किसी फोटो का स्टिकर बना सकते हैं। हालांकि, यह फीचर केवल iOS ऐप में मिल रहा है और एंड्रॉयड डिवाइस में थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से स्टिकर्स बनाए जा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।