लॉन्च डेट कन्फर्म! मजेदार AI फीचर्स वाला फोन ला रहा है Realme, ऐसे हैं फीचर्स
टेक ब्रैंड Realme की ओर से जल्द भारतीय मार्केट में नया Realme P2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं।
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने अपने नए P-सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। ब्रैंड ने बताया है कि नए Realme P2 Pro 5G को 13 सितंबर को भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। नया स्मार्टफोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। ब्रैंड का दावा है कि यह सेगमेंट का इकलौता इतना फास्ट चार्ज होने वाला फोन होगा।
Realme P2 Pro 5G में दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ कम पावर खर्च होगी और अच्छी बैटरी लाइफ भी मिलेगी। इसके अलावा नए डिवाइस को सबसे बड़े वेपर चैंबर (VC) के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिससे अच्छी कूलिंग हो सके और GT मोड के साथ इसमें बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
खास AI फीचर्स के साथ आएगा नया फोन
रियलमी ने बताया है कि नए Realme P2 Pro 5G डिवाइस में कई AI फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा। इन फीचर्स की मदद से AI स्मार्ट लूप और एयर जेस्चर्स वगैरह शामिल हैं। दावा है कि इस डिवाइस में सेगमेंट का सबसे ब्राइट कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा और कयास लग रहे हैं कि इसे बजट या मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। कंपनी पहले ही इन सेगमेंट्स में दमदार डिवाइसेज ऑफर कर रही है और इसके पास बड़ा मार्केट शेयर है।
नए डिवाइस का लॉन्च इवेंट कंपनी की वेबसाइट के अलावा उसके सोशल मीडिया चैनल्स पर फेसबुक, X या यूट्यूब की मदद से 13 सितंबर को दोपहर 12 बजे देखा जा सकेगा। Realme P2 Pro 5G को कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।