Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp may offer People Nearby feature to offer quick file sharing without exchaging numbers

बिना नंबर WhatsApp के जरिए शेयर कर पाएंगे फोटो-वीडियो; आया गजब का फीचर

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को नया फाइल शेयरिंग फीचर People Nearby नाम से मिल सकता है। इस फीचर के साथ यूजर्स नंबर शेयर किए बिना आसपास मौजूद दूसरे यूजर्स के साथ फाइल्स आसानी से शेयर कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Sun, 21 April 2024 01:00 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक कमाल का शेयरिंग फीचर शामिल किया जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स को फाइल शेयरिंग का विकल्प मिलेगा। इस फीचर के साथ यूजर्स को बिना किसी का नंबर सेव किए फाइल्स शेयर की जा सकेंगी। इस फीचर का नाम People Nearby सामने आया है और सामने आया है कि यह फीचर आसपास मौजूद लोगों के साथ फाइल्स शेयर करने का आसान ऑप्शन देगा।

वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की ओर से नई रिपोर्ट में People Nearby फीचर की जानकारी दी गई है। इस फीचर के संकेत गूगल प्ले स्टोर पर आए नए WhatsApp beta for Android 2.24.9.22 वर्जन में मिले हैं। इस फीचर के स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं और उनसे पता चला है कि इस People Nearby फीचर कैसे काम करेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में आ रहा है स्टेटस से जुड़ा मजेदार फीचर, ऐसे काम करेंगे क्विक रिऐक्शंस

स्क्रीनशॉट से मिली है नई जानकारी

WABetaInfo ने People Nearby फीचर का जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उससे पता चला है कि इस फीचर के साथ फाइल्स शेयर करने के लिए यूजर्स को एक डेडिकेटेड सेक्शन मिलेगा। इस सेक्शन में जाने के बाद नजदीकी डिवाइसेज को स्कैन किया जा सकेगा। इसके लिए सामने वाले यूजर्स को भी फोन में People Nearby स्क्रीन ओपेन करनी होगी।

WhatsApp

यूजर को पहले नजदीकी डिवाइस को स्कैन करने के लिए कुछ परमिशंस देनी होंगी। इसके बाद वॉट्सऐप उसे स्कैन कर पाएगा और आसानी से फाइल्स शेयर की जा सकेंगे। यह फीचर काफी हद तक Nearby Share की तरह काम करेगा, जिसके साथ एंड्रॉयड यूजर्स बड़े साइज वाली फाइल्स शेयर कर पाते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स को यह विकल्प एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर अब Meta AI से करें बातें, फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

सेटिंग्स सेक्शन में मिलेगा नया फीचर

सामने आया है कि People Nearby फीचर को वॉट्सऐप सेटिंग्स का हिस्सा बनाया जाएगा। यह फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इसे ऐप का हिस्सा बनने में कुछ सप्ताह का वक्त लग सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें