Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is rolling out badge count feature for android check details

WhatsApp पर अब नहीं मिस होगा कोई भी जरूरी मैसेज, आ रहा बैज काउंट फीचर

WhatsApp, चैट फिल्टर के लिए बैज काउंट फीचर रोलआउट हो रहा है। यह चैट फिल्टर के साथ-साथ यूजर को एक छोटा सा न्यूमेरिकल बैज दिखाएगा। इससे आपको पता चलेगा कि उस फिल्टर में कितनी चैट हैं। डिटेल में जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 09:44 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स से खुद को अपडेट करता रहता है। अब प्लेटफॉर्म को एक और फीचर आने वाला है, जो लोगों का काम आसान कर देगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ऐप पर नया बैज काउंट फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह फीचर यूजर्स को उनके चैट फिल्टर के साथ न्यूमेरिकल नंबर दिखाएगा। यह उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा, जिनके पास रोजाना सैकड़ों मैसेज आते हैं और उन्हें मैनेज करने के लिए उन्होंने अलग-अलग कैटेगरी बना रखी हैं। इस फीचर के आने से वे तुरंत देखकर पता लगा लेंगे कि उन्होंने कितने मैसेज नहीं पढ़ें हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं आखिर कैसे काम करेगा नया फीचर...

ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप का बैज काउंट फीचर

वॉट्सऐप, चैट फिल्टर के लिए बैज काउंट फीचर रोलआउट हो रहा है। यह चैट फिल्टर के साथ-साथ यूजर को एक छोटा सा न्यूमेरिकल बैज दिखाएगा। इससे आपको पता चलेगा कि उस फिल्टर में कितनी चैट हैं। दरअसल, यह फीचर हर कस्टम या डिफॉल्ट चैट फिल्टर में अनरीड मैसेजेस की संख्या दिखाएगा, जिससे यूजर एक नजर में ही देख पाएंगे कि उन्होंने किस कैटेरगी (All, Unread, Favourites, Groups...) में कितने मैसेज नहीं पढ़ें हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपकी चैट लिस्ट में 6 अनरीड चैट हैं, तो चैट फिल्टर में अनरीड के साथ 6 दिखाई देंगे। इससे आपको पता चलेगा कि आपने अभी तक 6 चैट नहीं पढ़ी हैं।

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने इस फीचर को स्पॉट किया है। ट्रैकर ने अपने रिपोर्ट में बताया कि, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्ऱयड के लिए वॉट्सऐप बीटा 2.25.2.4 अपडेट से पता चला है कि कंपनी चैट फिल्टर के लिए बैज काउंट फीचर को रोलआउट कर रही है। हालांकि, यह फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। आने वाले अपडेट के साथ, यह फीचर स्टेबल वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। इसलिए अगर आप अभी इस फीचर को नहीं देख पा रहे हैं, तो टेंशन मत लीजिए, जल्द ही यह सभी के लिए उपलपब्ध हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर आए नए फीचर्स, अब सीधे सेल्फी से बना सकेंगे स्टिकर
whatsapp badge count feature, whatsapp badge count for chat filters

जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट से देख सकते हैं, कुछ बीटा टेस्टर्स हर चैट फिल्टर के भीतर एक छोटा न्यूमेरिकल बैज देख सकते हैं। यह बैज काउंट यूजर्स को सूचित करता है कि पर्सनल चैट, ग्रुप चैट या उनके द्वारा बनाई गई किसी भी कस्टम कैटेगरी में कितने अनरीड मैसेज मौजूद हैं।

यह फीचर यूजर्स को उनके अनरीड मैसेज का एक नजर में ओवरव्यू प्रदान करता है, जिससे यह तय करना आसान हो जाता है कि पहले उन्हें किस मैसेज का रिप्लाई करना है। बैज काउंट चेक करके, यूजर यह तय कर सकते हैं कि किन चैट पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है और किन्हें बाद में देखा जा सकता है ताकि जरूरी चैट्स मिस न हों।

ये भी पढ़ें:एलन मस्क ने निकाली वैकेंसी, कहा- स्कूल-डिग्री से मतलब नहीं, बस आना चाहिए यह काम

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर

याद दिला दें कि पिछले कुछ हफ्तों में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने कई फीचर जोड़े हैं। उनमें से एक है खास चैट के लिए शेड्यूल किए गए इवेंट। पहले यूजर सिर्फ ग्रुप चैट में ही इवेंट शेड्यूल कर सकते थे। इस फीचर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.25.1.18 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया था।

इसके अलावा, एक और फीचर आ रहा है, जो डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाएगा। यह फीचर यूजर्स को सीधे ऐप से ही डॉक्यूमेंट को स्कैन करने की सुविधा देगा। यानी अपने स्मार्टफोन के कैमरे से ही डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पाएंगे और उसका प्रिव्यू देख पाएंगे। इसके अलावा, शेयर करने से पहले उसकी मार्जिन भी एडजस्ट कर पाएंगे।

(कवर फोटो क्रेडिट-medium)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें