Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़elon musk is hiring for software engineer says we dont care about your school or degree

एलन मस्क ने निकाली वैकेंसी, कहा- हमें डिग्री से मतलब नहीं, बस आना चाहिए यह काम

Elon Musk सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हायरिंग कर रहे हैं। एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हमें इस बात से मतलब नहीं है कि आपने कहां से पढ़ाई की है या स्कूल में पढ़ाई की भी है या नहीं। बस अगर आप हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, तो हमसे संपर्क करें।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के मालिक Elon Musk इस बार अपने एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, मस्क ने एक्स पर बेहद यूनिक तरह से जॉब के लिए पोस्ट किया है। मस्क ने पोस्ट में लिखा कि हमें इस बात से मतलब नहीं है कि आपने कहां से पढ़ाई की है या आपने स्कूल में पढ़ाई की भी है या नहीं। बस अगर आप हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, तो हमसे संपर्क करें।

मस्क ने पोस्ट में लिखा

elon musk, elon musk post, elon musk job post

"अगर आप एक हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं, तो कृपया अपना बेहतरीन काम code@x.com पर भेजकर हमसे जुड़ें।

हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहां से पढ़ाई की है या आपने स्कूल में पढ़ाई की है या नहीं या आपने किस 'बड़े नाम वाली' कंपनी में काम किया है। बस हमें अपना कोड दिखाएं।"

ये भी पढ़ें:1 रुपये ज्यादा देकर 84 दिन मुफ्त में देखें अमेजन प्राइम; फ्री कॉल्स, 5G डेटा भी

यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने हायरिंग में फॉर्मल एजुकेशन के महत्व पर सवाल उठाया है। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने लगातार डिग्री की तुलना में प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को प्राथमिकता दी है। 2014 में, उन्होंने स्पष्ट किया कि टेस्ला में काम करने के लिए किसी विश्वविद्यालय की डिग्री की आवश्यकता नहीं है। उनके विचार में, यह योग्यता के बारे में नहीं बल्कि इस बारे में है कि कोई व्यक्ति क्या कर सकता है। उन्होंने अक्सर इस बारे में बात की है कि एजुकेशन सिस्टम को याद करने और स्टैंडराइज्ड टेस्ट पर निर्भर रहने के बजाय प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यह दृष्टिकोण टेस्ला, स्पेसएक्स और अब एक्स में उनकी हायरिंग प्रोसेस में दिखाई देता है।

मस्क के इस रुख के समर्थक और आलोचक दोनों हैं। जबकि कुछ लोग इसे नॉन-ट्रेडिशनल बैकग्राउंड से आने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों के लिए समान अवसर के रूप में देखते हैं, वहीं अन्य लोग तर्क देते हैं कि बड़े पैमाने पर इसे अपनाना अव्यावहारिक हो सकता है। फिर भी, यह दृष्टिकोण मस्क की फिलॉसफी के अनुरूप है, जिसमें योग्यता की तुलना में इनोवेशन और रिजल्ट्स को महत्व दिया जाता है।

जहां तक ​​एवरीथिंग ऐप की बात है, तो एक्स के लिए मस्क का विजन आकार लेने लगा है। उनका विचार, एक्स को एक ऐसे सिंगल प्लेटफॉर्म में बदलना है जो पेमेंट, मैसेज, ई-कॉमर्स और मल्टीमीडिया जैसी अलग-अलग सर्विसेस को इंटीग्रेट करता है। यह कॉन्सैप्ट चीन के वीचैट जैसे है, जो एक बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है, जो सोशल नेटवर्किंग, शॉपिंग और पेमेंट को एक ही स्थान पर जोड़ता है। मस्क इसे पारंपरिक सोशल मीडिया से आगे बढ़ने और कुछ बहुत बड़ा बनाने का एक तरीका मानते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें