WhatsApp पर आए नए फीचर्स, अब सीधे सेल्फी से बना सकेंगे स्टिकर
WhatsApp ने लेटेस्ट अपडेट में नए फीचर पेश किए हैं। अब आप अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके सीधे नया स्टिकर बना सकते हैं। ऐप ने सेल्फी में नए कैमरा इफेक्ट, स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन और मैसेज पर रिस्पॉन्स देने के लिए तेज ऑप्शन भी पेश किए हैं।
WhatsApp ने आपके मैसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपने लेटेस्ट अपडेट में नए फीचर पेश किए हैं। अब आप अपने फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके सीधे नया स्टिकर बना सकते हैं। ऐप ने सेल्फी में नए कैमरा इफेक्ट, स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन और मैसेज पर रिस्पॉन्स देने के लिए तेज ऑप्शन भी पेश किए हैं। आइए डिटेल में जानते हैं कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं वॉट्सऐप के नए फीचर्स…
नए अपडेट में आए ढेर सारे फीचर्स
नए वॉट्सऐप फीचर एंड्रॉयड (2.25.1.72) और iOS (24.25.79) दोनों पर लेटेस्ट स्टेबल वर्जन में उपलब्ध हैं। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने वेब और डेस्कटॉप वर्जन पर इन फीचर की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
नए कैमरा इफेक्ट्स
कुछ हफ्ते पहले, वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल में 30 से ज्यादा नए कैमरा इफेक्ट और बैकग्राउंड पेश किए थे। ये इफेक्ट अब डिफॉल्ट कैमरा मेनू में उपलब्ध हैं। आप इन फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटो क्लिक कर सकते हैं और अलग-अलग चैट, ग्रुप या सीधे स्टेटस अपडेट भेज सकते हैं।
इन इफेक्ट में बैकग्राउंड ब्लू, बैकग्राउंड रिप्लेसमेंट, चेहरों के लिए फिल्टर, ऐड-ऑन इमोजी और बहुत कुछ शामिल हैं। जब आप वॉट्सऐप में कैमरा एक्सेस करते हैं तो नए फिल्टर बटन से इन्हें एक्सेस किया जा सकता है।
सेल्फी से स्टिकर बनाएं
अब आप अपने फोन के कैमरे का उपयोग करके वॉट्सऐप में नए स्टिकर बना सकते हैं। ऐसा स्टिकर -> क्रिएट -> कैमरा पर जाकर किया जा सकता है। आप नई तस्वीर क्लिक करने के लिए फ्रंट कैमरा या रियर कैमरा का उपयोग कर सकते हैं, जिसे स्टिकर में बदल दिया जाएगा।
आप टेक्स्ट, इमोजी और अन्य एलिमेंट्स भी जोड़ सकते हैं क्योंकि ऐप आपको अपने स्टिकर को सेव करने से पहले एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन देता है। एक बार स्टिकर तैयार हो जाने के बाद, आप इसे अपने फेवरेट में जोड़ सकते हैं और इसे अपने किसी भी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं। यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है। वॉट्सऐप का कहना है कि इसे जल्द ही आईओएस पर भी रोलआउट किया जाएगा।
शेयर स्टिकर पैक
वॉट्सऐप ने आखिरकार स्टिकर पैक को सीधे चैट में शेयर करने का ऑप्शन पेश किया है। आप स्टिकर पैक खोलकर और टॉप राइट कॉर्नर में शेयर बटन का उपयोग करके इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। यह पैक किसी भी बातचीत में वॉट्सऐप लिंक के रूप में शेयर किया जाएगा। रिसीवर लिंक पर क्लिक करके स्टिकर पैक देख सकता है और उसे अपने कलेक्शन में जोड़ सकता है।
क्विकर रिएक्शन
वॉट्सऐप ने मैसेज पर रिएक्ट करना और आसान बना दिया है। किसी मैसेज पर लंबे समय तक प्रेस करने के बजाय, आप रिएक्शन मेनू देखने के लिए मैसेज पर बस डबल टैप कर सकते हैं। यह इंडिविजु्ल और ग्रुप चैट दोनों में काम करता है।
ध्यान दें कि कुछ केस में, आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर होने पर भी इन नए फीचर्स तक पहुंचने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। यह पूरी तरह से सामान्य है क्योंकि कुछ फीचर्स को कुछ डिवाइस पर एक्टिवेट होने में समय लगता है। आप वॉट्सऐप के ऐप कैश को साफ कर सकते हैं, या अगले अपडेट का इंतजार कर सकते हैं।
(फोटो क्रेडिट- wired)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।