Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़android 15 hidden features anti theft and private safe explained check how to use

गजब के हैं ये सीक्रेट Android फीचर, कोई OFF नहीं कर पाएगा फोन, ऐसे बनाएं पर्सनल तिजोरी

इस समय, Android 15 सबसे लेटेस्ट ओएस वर्जन है। अगर आपको फोन भी इस वर्जन पर चल रहा है, तो हम आपको इसके दो खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। कई लोगों इन फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा। डिटेल में जानिए

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग, मोटोरोला, रियलमी समेत कई स्मार्टफोन ब्रांड्स एंड्रॉयड ओएस के साथ अपने स्मार्टफोन लॉन्च करते हैं। समय-समय पर गूगल अपने एंड्रॉयड ओएस के लिए नए-नए अपडेट जारी करता रहता है और इसमें नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इस समय, Android 15 सबसे लेटेस्ट ओएस वर्जन है। अगर आपको फोन भी इस वर्जन पर चल रहा है, तो हम आपको इसके दो खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। कई लोगों इन फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा। डिटेल में जानिए इन इंटरेस्टिंग फीचर्स के बारे में...

आपके अलावा कोई OFF नहीं कर पाएगा फोन

आपने देखा होगा कि जब भी फोन चोरी होता है, तो सबसे पहले उसे स्विच-ऑफ किया जाता है, ताकि उसकी लोकेशन ट्रैक न की जा सके। स्विच ऑफ करने के बाद या तो फोन को बेच दिया जाता है या तो उसके पार्ट्स निकाल लिए जाते हैं, ऐसे में चोरी होने के बाद फोन की मिलने की गुंजाइन न के बराबर हो जाती है। लेकिन एंड्रॉयड ने अपने यूजर्स को एक ऐसे फीचर दिया है, जिसे इनेबल कर फोन की सेफ्टी को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है। दरअसल, एंड्रॉयड का नया फीचर आपको फोन स्विच ऑफ या रिस्टार्ट करने के लिए पासवर्ड/पिन सेट करने की सुविधा देता है।

यानी जिसे यह पासवर्ड नहीं पता होगा, वो आपके फोन को कभी ऑफ या रिस्टार्ट ही नहीं कर पाएगा। यानी चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में भी फोन को बंद नहीं किया जा सकेगा, जिसे उसकी लोकेशन ट्रैक करना आसान हो जाएगा। चलिए बताते हैं इस सीक्रेट सेटिंग के बारे में... (नोट- हम रियलमी 13 प्रो प्लस फोन के हिसाब से सेटिंग आपको बता रहे हैं, जो एंड्रॉयड 15 पर चल रहा है)

android 15 hidden features

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर टैप करें। यहां मोर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी ऑप्शन देखें और उस पर टैप करें। यहां आपको Require password to power off का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ऑप्शन के अंदर Verify to power-off ऑप्शन दिखाई देगा।

ये भी पढ़ें:कितने काम की है वर्चुअल रैम, क्या सच में बढ़ जाता है फोन का परफॉर्मेंस?
android 15 hidden features

इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पैटर्न लॉक बनाने के लिए कहा जाएगा। पैटर्न लॉक बनाने के बाद, जब भी आप फोन स्विच-ऑफ करेंगे, आपको यह पैटर्न डालना होगा। पैटर्न डाले बिना फोन बंद नहीं हो पाएगा। यानी अगर कोई आपका फोन चोरी करने के बाद इसे बंद करने की कोशिश करता है, तो तमाम कोशिशों के बाद भी वह फोन बंद नहीं कर पाएगा।

फोन में ऐसे बनाएं अपनी पर्सनल तिजोरी

अगर आप भी फोन देते समय यह टेंशन रहता है कि कहीं सामने वाला व्यक्ति फोन में मौजूद आपकी पर्सनल चीजें, जैसे कि फोटो, वीडियो या फिर कोई डॉक्यूमेंट्स न देख ले, तो एंड्रॉयड ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। एंड्रॉयड आपको फोन में अपना प्राइवेट स्पेस बनाने की सुविधा दे रहा है। इस फीचर का लाभ उठा आप फोन में ही आपनी गैलरी बना सकते हैं, जिसे आपके अलावा कोई एक्सेस नहीं कर पाएगा।

ऐसे इसलिए क्योंकि इसे प्राइवेट स्पेस को एक्सेस करने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी, जो केवल आपके पास होगा। इसमें आप अपने पर्सनल फोटो, वीडियो बिंदास सेव करके रख सकते हैं और जब चाहे पासवर्ड की मदद से देख सकते हैं। इसके लिए किसी थर्ड पार्टी को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। एंड्रॉयड ने फोन में ही यह फीचर दे दिया है। चलिए बताते हैं कहां मिलेगा यह फीचर…

android 15 hidden features

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी पर टैप करें। यहां आपको स्पेशल फीचर्स के अंदर Private Safe ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। क्लकि करते ही आपसे पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। आप इसे फिंगलप्रिंट से भी एक्सेस कर सकते हैं, जिससे बार-बार पासवर्ड डालने का झंझट खत्म हो जाएगा। अब बस फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल करके इसे तेजी से एक्सेस कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:एलसीडी, OLED और एमोलेड डिस्प्ले में क्या है अंतर और कौन सबसे बेहतर? जानिए

अब गैलरी पर जाएं और एल्बम पर क्लिक करें। यहां आपको अलग-अलग फोल्डर (रिसेंट, कैमरा, फेवरेट, वीडियोज, स्क्रीनशॉट, वॉट्सऐप इमेज समेत अन्य) दिखाई देंगे। नीचे स्क्रॉल करेंगे तो Private नाम का ऑप्शन दिखाई देगा। यही है आपकी पर्सनल तिजोरी। प्राइवेट पर टैप करते ही फिंगरप्रिंट का ऑप्शन आएगा, आप पासवर्ड डालकर भी इसे ओपन कर सकेंगे।

आप यहां अपने डेटा, जैसे कि फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स सुरक्षित तरीके से रख सकते हैं। अलग-अलग नाम से फोल्डर भी बना सकते हैं। गैलरी में से जिसे फोन मीडिया फाइल को इस फोल्डर में लाना चाहे प्लस (+) के निशान पर क्लिक करकते ला सकते हैं।

(कवर फोटो क्रेडिट -techloy)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें