Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How to send Happy New Year message to every Whatsapp contact at once follow these steps

एक बार में ही सबको भेजें Happy Near Year मेसेज, WhatsApp की कमाल ट्रिक

नए साल की बधाई देने के लिए आप WhatsApp के ब्रॉडकास्ट मेसेज फीचर की मदद ले सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप एकसाथ सभी को मेसेज सेंड कर सकते हैं और उन्हें यह मेसेज पर्सनल इनबॉक्स में डिलीवर किया जाता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:54 AM
share Share
Follow Us on

नया साल आ रहा है और सभी को शुभकामनाएं भेजने के लिए एक-एक चैट ओपेन करते हुए मेसेज करने की जरूरत नहीं है। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर ऐसे वक्त में आपके काम आ सकता है। यह फीचर आपको एक ही मेसेज कई लोगों को एकसाथ भेजने का विकल्प देता है, लेकिन हर व्यक्ति को लगता है कि उसे पर्सनल मेसेज भेजा गया है। आइए बताएं कि कैसे आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए आप सभी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को एकसाथ 'Happy New Year 2025' मेसेज भेज सकते हैं।

ब्रॉडकास्ट मेसेज फीचर वॉट्सऐप ग्रुप से एकदम अलग है, जहां सभी मेंबर्स एकदूसरे के मेसेज देख सकते हैं। ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए कोई मेसेज भेजने पर वह सभी लोगों को पर्सनल चैट में मिलता है और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मेसेज ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर यूज करते हुए सेंड किया गया है। आपको सबसे पहसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनानी होगी और फिर मेसेज सेंड करने का विकल्प मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए न्यू ईयर स्पेशल रीचार्ज प्लान, मिल रहे 2150 रुपये के गिफ्ट

पहले ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाएं

  • सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपेन करें।
  • अब आपको एंड्रॉयड फोन में स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद New Broadcast का ऑप्शन मिलेगा। वहीं आईफोन में स्क्रीन के निचले हिस्से में सेटिंग्स आइकन पर टैप करने के बाद Broadcast Message ऑप्शन मिल जाएगा।
  • एंड्रॉइड फोन में मेन्यू से New broadcast या फिर आईफोन पर New List विकल्प का चुनाव करें और इसपर टैप करें।
  • अब उन सभी कॉन्टैक्ट्स को चुनें जिन्हें आप अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं और मेसेज भेजना चाहते हैं। आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में स्क्रॉल करके या सर्च बार में नाम टाइप करके कॉन्टैक्ट्स चुन सकते हैं।
  • एक बार जब आप सभी कॉन्टैक्ट्स चुन लेते हैं तो एंड्रॉइड फोन में स्क्रीन पर दिख रहे हरे रंग के टिक मार्क पर टैप करें। वहीं आईफोन में आप Create पर टैप करें।
  • अब आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन चुकी है।

ये भी पढ़ें:2024 को बाय-बाय, ये रहे इस साल के सबसे बड़े टेक इनोवेशंस

मेसेज लिखें और सेंड कर दें

  • अपनी बनाई हुई ब्रॉडकास्ट लिस्ट को ओपेन करें। यह आपको एक सामान्य चैट विंडो की तरह दिखेगी।
  • अपना हैप्पी न्यू ईयर मेसेज लिखें। आप टेक्स्ट के साथ-साथ इमोजी, GIFs, स्टिकर्स और फोटोज भी शामिल कर सकते हैं।
  • मेसेज लिखने के बाद आखिर में सेंड बटन पर टैप करें।
  • आपका मेसेज ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल सभी कॉन्टैक्ट्स को पर्सनल चैट में भेजा जाएगा।

ध्यान रहे, ब्रॉडकास्ट लिस्ट में मेसेज केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने आपका नंबर अपने फोन में सेव किया हुआ है। अगर किसी ने आपका नंबर सेव नहीं किया, तो उसे आपका मेसेज नहीं मिलेगा। इसके अलावा ब्रॉडकास्ट लिस्ट कोई ग्रुप नहीं है, तो अगर कोई व्यक्ति आपके मेसेज का रिप्लाई देता है, तो वह रिप्लाई आपको पर्सनल इनबॉक्स में मिलेगा। आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट को एडिट या डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा उसका नाम भी बदला जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें