Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp calling gets new features to bring better calling experience and improved quality

WhatsApp कॉलिंग में आए ढेर सारे नए फीचर्स, वीडियो कॉलिंग में भी आएगा मजा

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग ऐप में यूजर्स के लिए कई कॉलिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं। WhatsApp यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करते ही इनका फायदा मिलने लगेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 02:57 PM
share Share
Follow Us on

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को ढेरों फीचर्स लगातार मिलते रहते हैं और इनके साथ यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस बेहतर होता है। इस ऐप के जरिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है और यूजर्स के लिए उनके कॉलिंग एक्सपीरियंस को अपग्रेड किया गया है। कॉलिंग करना अब ना सिर्फ पहले के मुकाबले आसान हुआ है, बल्कि इसकी क्वॉलिटी में भी सुधार किए गए हैं। अब यूजर्स को Snapchat जैसे मजेदार फिल्टर्स और इफेक्ट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए आपको नए फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ग्रुप कॉल्स में चुन पाएंगे मेंबर्स

नए फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है और बताया है कि अब ग्रुप कॉलिंग पहले से बेहतर हुई है। अगर आप पूरे ग्रुप के बजाय चुनिंदा ग्रुप मेंबर्स को ही वॉइस या वीडियो कॉल लगाना चाहते हैं तो ऐसा किया जा सकता है। अब चुनिंदा मेंबर्स को सेलेक्ट करते हुए बिना बाकी लोगों को परेशान किए उन्हें ही ग्रुप कॉल्स का हिस्सा बनाया जा सकेगा, जिनसे आप जुड़ना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:गलती से डिलीट हो गए WhatsApp चैट? आसानी से रिकवर कर सकते हैं आप

वीडियो कॉलिंग के लिए नए इफेक्ट्स

बीते दिनों मेसेजिंग प्लेटफॉर्म में कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड ब्लर करने या सेट करने का विकल्प दिया गया और कुछ फिल्टर्स भी शामिल किए गए हैं। अब कई नए फिल्टर्स को वीडियो कॉल्स का हिस्सा बनाया जा रहा है। ऐप में Snapchat ऐप की तरह ही 10 अलग-अलग इफेक्ट्स मिल रहे हैं, जो चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस मजेदार बनाने वाले हैं।

WhatsApp

डेस्कटॉप से कॉलिंग के लिए भी नए फीचर्स

जो यूजर्स डेस्कटॉप ऐप के जरिए कॉलिंग करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए अलग से एक टैब दिया गया है। इस कॉल टैब पर क्लिक करने के बाद कॉल्स शुरू करने, कॉल लिंक जेनरेट करने या फिर सीधे नंबर डायल करने का विकल्प मिलने लगेगा। साथ ही प्लेटफॉर्म ने कॉल क्वॉलिटी को बेहतर करने का दावा भी किया है। मेटा की ओनरशिप वाले ऐप का दावा है कि यूजर्स को मोबाइल और डेस्कटॉप ऐप्स दोनों पर हाई-रेजॉल्यूशन वीडियो कॉलिंग मिलेगी।

 

ये भी पढ़ें:अलर्ट: WhatsApp यूजर्स को हैकिंग अटैक की चेतावनी, फौरन करने होंगे ये 3 काम

बता दें, सभी नए फीचर्स को स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया गया है। इन फीचर्स का फायदा लेने के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें