गलती से डिलीट हो गए WhatsApp चैट? आसानी से रिकवर कर सकते हैं आप
अगर किसी वजह से आपने WhatsApp चैट्स डिलीट कर दिए हैं तो उन्हें रिकवर किया जा सकता है। हम आसान स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करते हुए आप डिलीटेड चैट्स रिकवर कर पाएंगे।
WhatsApp चैट्स हमारे लिए बेहद जरूरी होती हैं, खासकर जब उनमें बेहद काम की जानकारी या फिर कोई यादगार बातचीत होती है। गलती से डिलीट हो जाने पर ये चैट्स वापस ना मिलें, तो बड़ी दिक्कत हो सकती है। अच्छी बात यह है कि कई तरीके हैं जिनसे आप डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट्स को रिकवर कर सकते हैं। आइए बताते हैं कि आप किन तरीकों से चैट्स रिकवर कर पाएंगे।
WhatsApp बैकअप का उपयोग करना
सबसे आसान और प्रभावी तरीका है WhatsApp बैकअप का इस्तेमाल करना। WhatsApp नियमित रूप से आपके चैट्स का बैकअप लेता है, जिसे आप Google Drive या अपने फोन के लोकल स्टोरेज पर स्टोर कर सकते हैं।
WhatsApp को अनइंस्टॉल और फिर से इंस्टॉल करें: सबसे पहले, अपने फोन से WhatsApp को अनइंस्टॉल करें। फिर Google Play Store या App Store से इसे फिर से इंस्टॉल करें।
अपना फोन नंबर वेरीफाई करें: WhatsApp को फिर से खोलें और अपना फोन नंबर वेरीफाई करें।
बैकअप रिस्टोर करें: WhatsApp ऑटोमैटिक रूप से आपके Google Drive या लोकल स्टोरेज पर मौजूद किसी भी बैकअप का पता लगा लेगा। आपको बस बैकअप को रिस्टोर करने का विकल्प चुनना होगा।
अपनी चैट्स को ब्राउज करें: बैकअप रिस्टोर होने के बाद, आप अपनी सभी चैट्स को ब्राउज कर सकते हैं।
लोकल बैकअप फाइलों का उपयोग करना
यदि आपने Google Drive बैकअप का उपयोग नहीं किया है, तो आप अपने फोन के लोकल स्टोरेज पर मौजूद बैकअप फाइलों का उपयोग कर सकते हैं।
फाइल मैनेजर का उपयोग करें: अपने फोन में फाइल मैनेजर ऐप खोलें और WhatsApp फोल्डर में जाएं।
बैकअप फाइल ढूंढें: आपको यहां कई बैकअप फाइल्स मिलेंगी। सबसे नए बैकअप फाइल का नाम msgstore.db.crypt12 होगा।
फाइल का नाम बदलें: इस फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt12 कर दें।
WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करें: WhatsApp को अनइंस्टॉल करें और फिर से इंस्टॉल करें।
बैकअप रिस्टोर करें: WhatsApp ऑटोमैटिक रूप से इस बैकअप फाइल का पता लगा लेगा और आपको इसे रिस्टोर करने का विकल्प देगा।
थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करना
कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी डिलीट हो चुकी WhatsApp चैट्स को रिकवर करने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, इन ऐप्स का उपयोग करते समय सावधान रहें, क्योंकि कुछ ऐप्स आपके डेटा को चुरा सकते हैं।
ध्यान रहे, जल्दी आप डिलीट हुई चैट्स को रिकवर करने का प्रयास करेंगे, उतने ही बेहतर रिजल्ट्स मिलने की संभावना है। नियमित रूप से WhatsApp का बैकअप लेना बहुत जरूरी है। इससे आप भविष्य में डेटा लॉस से बच सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।