Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़watch ram mandir ayodhya aarti live every morning here is what you will have to do

घर बैठे Live देखें रामलला की आरती, हर सुबह ऐसे होंगे अयोध्या राम मंदिर के दर्शन

अयोध्या राम मंदिर में स्थापित हुए रामलला के दर्शन हर सुबह करना चाहते हैं और रोज रामलला की आरती में शामिल होना चाहते हैं तो ऐसा लाइव टेलीकास्ट के जरिए किया जा सकता है। DD National ने इसकी जानकारी दी है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 March 2024 10:39 AM
share Share
Follow Us on

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा जनवरी महीने में ही हो चुकी है और रोज लाखों भक्त मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अयोध्या नहीं पहुंच सके हैं लेकिन रामलला के दर्शन करना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि हर सुबह रामलला के दर्शन करने और उनकी आरती का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है और आप लाइव मंदिर से जुड़ सकते हैं। आइए इसका तरीका जानते हैं।

बीते दिनों दूरदर्शन ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है कि अब रोज सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर DD National चैनल पर आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यही नहीं, DD National के अन्य सोशल मीडिया चैनल्स और अकाउंट्स पर भी यह लाइव प्रसारण देखा जा सकेगा। यह लाइव टेलीकास्ट अगले कुछ महीनों के लिए ही किया जाएगा और उसके बाद राम मंदिर ट्रस्ट खुद आरती टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:अयोध्या राम मंदिर के नाम पर स्कैम, फर्जी प्रसाद और VIP दर्शन का दावा

इस तरह लाइव देख पाएंगे रामलला की आरती

अगर आप रामलला की आरती लाइव देखना चाहते हैं तो TV ओपेन करने के बाद आपको सुबह 6:30 बजे DD National चैनल ट्यून करना होगा और आप लाइव आरती देख पाएंगे। इसके अलावा आपको सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी आरती लाइव देख सकते हैं।

- अपने फोन, टैबलेट या फिर लैपटॉप में Youtube, Instagram या X (पहले Twitter) ओपेन करें।

- फिर DD National का चैनल या अकाउंट सर्च और ओपेन करें।

- इन प्लेटफॉर्म्स पर रोज सुबह 6:30 बजे आपको लाइव आरती दिखाई जाएगी।

- आप चाहें तो इन अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं, जिससे आपको हर सुबह Live का नोटिफिकेशन मिल जाए।

ये भी पढ़ें:सबसे पावरफुल AI का मजा एकदम FREE में, डाउनलोड करें Microsoft का यह ऐप

आपको बता दें, अयोध्या राम मंदिर में रोज 6 बार आरती होती है, जिनमें से पहली आरती 4:30 बजे और दूसरी 6:30 बजे होती है। इस दूसरी आरती का लाइव प्रसारण रोज आधे घंटे के लिए किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें