Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़you can now access GPT 4 Turbo for free by downloading Microsoft Copilot app

सबसे पावरफुल AI का मजा एकदम FREE में, डाउनलोड करें Microsoft का यह ऐप

माइक्रोसॉफ्ट Copilot में अब यूजर्स को OpenAI के सबसे पावरफुल लार्ज लैंग्वेज मॉडल GPT-4 Turbo का फायदा एकदम फ्री में मिलेगा। यूजर्स ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 March 2024 12:29 PM
share Share

सबसे पावरफुल AI मॉडल्स की बात करें तो OpenAI का GPT इनकी लिस्ट में शामिल है। हालांकि, सबसे पावरफुल GPT-4 Turbo मॉडल इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ता है। मजे की बात यह है कि इसका एकदम फ्री में इस्तेमाल करने का विकल्प Microsoft Copilot के साथ मिल रहा है। बता दें, अब तक केवल प्रो यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिल रहा था।

माइक्रोसॉफ्ट Copilot सबसे एडवांस्ड जेनरेटिव AI सॉल्यूशंस में से एक है और इसका डेडिकेटेड ऐप भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी एग्जक्यूटिव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर बताया है कि अब Copilot के फ्री यूजर्स के लिए GPT4-Turbo ने GPT-4 को रिप्लेस कर दिया है। प्रो यूजर्स चाहें तो अब भी टॉगन ऑन या ऑफ करते हुए पुराने मॉडल को इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:AI पर बड़ा दांव खेलेगी सरकार, ₹10 हजार करोड़ के AI मिशन को मंजूरी

कंप्यूटर और स्मार्टफोन्स में करें इस्तेमाल

नए बदलाव का फायदा यह है कि Copilot यूजर्स को एकदम फ्री में पावरफुल GPT4-Turbo का फायदा मिलने लगेगा। Copilot को विंडोज PCs के अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन में इस्तेमाल किया जा सकता है। OpenAI के पावरफुल लैंग्वेज मॉडल के साथ ईमेल लिखने से लेकर किसी विषय पर रिसर्च करने जैसे काम आसानी से किए जा सकते हैं।

आपका बता दें, GPT-4 Turbo को OpenAI ने सबसे पावरफुल लार्ज लैंग्वेज मॉडल के तौर पर पेश किया है। इसमें बड़ी कॉन्टेक्स्ट विंडोज के अलावा बेहतर मल्टी-मॉडल फंक्शनैलिटी दी गई है। कंपनी ने सबसे पहले इसे पिछले साल नवंबर में पेश किया था। अब Copilot का हिस्सा बनने के साथ ज्यादा यूजर्स इससे जुड़ सकेंगे और इसका फायदा उठा पाएंगे।

ये भी पढ़ें:Telegram ऐप से होगी झोला भर-भर के कमाई, नए फीचर के साथ यूजर्स की मौज

आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

फ्री में Copilot का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के अलावा गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से Copilot ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद Microsoft अकाउंट से लॉगिन करने के बाद फ्री में इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे। आप चाहें तो Pro सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं, जो बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें