मौका! 75 रुपये में 25 OTT का मजा, SonyLIV और ZEE5 सब लिस्ट में; ₹2000 से ज्यादा बचेंगे
एकसाथ ढेरों OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना अब बेहद आसान हो गया है। OTTplay ने बेहद आसान विकल्प दिया है और अब इसकी ओर से एक बेहद खास ऑफर में केवल 75 रुपये में 25 OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है।
अपने फेवरेट शो, वेब सीरीज या मूवी आप अब जब चाहें तब देख सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है और ज्यादातर सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेना महंगा है। यही वजह है कि कुछ तरीकों से एकसाथ कई OTT सेवाओं का फायदा लिया जा सकता है। OTTplay ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है और इसपर एक खास ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। केवल 75 रुपये में दो दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का फायदा आपको मिल सकता है।
OTTplay एक ऐसी सेवा है, जिसके साथ यूजर्स को अलग-अलग ढेर सारे सब्सक्रिप्शंस नहीं लेने होते। केवल एक सब्सक्रिप्शन लेकर ढेर सारी सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है और यह वेबसाइट के अलावा ऐप की शक्ल में स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी पर ऐक्सेस किया जा सकता है। अब OTTplay के झकास मंथली प्लान पर एक ऑफर मिल रहा है, जिसके साथ 2000 रुपये से ज्यादा बचाए जा सकते हैं।
सस्ते में ऐसे मिलेगा OTT सेवाओं का फायदा
आपको OTTplay के ऐप या वेबसाइट पर जाने के बाद ही नए ऑफर का बैनर दिख जाएगा। 249 रुपये कीमत वाले झकास मंथली प्लान पर एक कूपन कोड के साथ छूट मिल जाती है और इसके लिए केवल 75 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको OTTGGLBRD75 कोड अप्लाई करना होगा और 174 रुपये की बचत हो जाएगी। पहले महीने केवल 75 रुपये का भुगतान करना होगा और उसके बाद अगले महीने से 249 रुपये देने होंगे।
दावा है कि इस ऑफर के चलते 2,019 रुपये की बचत की जा सकेगी और अगर अलग-अलग OTT सेवाओं का फायदा लिया जाए तो हजारों का भुगतान करना होगा।
25 अलग-अलग OTT सेवाएं लिस्ट में शामिल
OTTplay का सब्सक्रिप्शन लेने की स्थिति में जिन सेवाओं का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है, उनकी लिस्ट में दो दर्जन से ज्यादा नाम शामिल हैं। SonyLiv, ZEE5, Lionsgate Play, Fancode, runnTV, Alt Balaji, Shemaroo me, Distro TV, CinemaWorld, PTC Play, Chaupal Bhojpuri, PlayFlix, UlluTV, Dangal Play, VR OTT, Om TV, Stage, Raj Digital, Aao NXT, NammaFlix और Kanccha Lanka सभी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।