Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़free Smart TV and Home Theatre system with Wifi Plans by excitel along with 21 OTTs and unlimited data

WiFi लगवाने पर Smart TV और होम थिएटर एकदम FREE, 21 OTT का मजा अलग

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Excitel की ओर से ढेरों प्लान्स पर खास डिस्काउंट का फायदा The Great Internet Sale के दौरान दिया जा रहा है। कंपनी दो प्लान्स से रीचार्ज करने पर Free Smart TV और Smart Projector भी दे रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दु्स्तानThu, 9 May 2024 01:34 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप घर या ऑफिस में हाई-स्पीड WiFi लगवाने जा रहे हैं तो फ्री में Smart TV और Smart Projector आपका हो सकता है। यह बेहतरीन मौका इंटरनेट प्रोवाइडर Excitel की ओर से दिया जा रहा है। कंपनी ने The Great Internet Sale की घोषणा की है, जिसमें इसके चुनिंदा प्लान्स के साथ बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी और होम थिएटर सिस्टम एकदम फ्री में दिया जा रहा है।

कंपनी ने सेल के दौरान अपने मौजूदा प्लान्स की कीमत भी कम कर दी है और दो प्लान्स के साथ खास बेनिफिट्स भी एकदम फ्री दिए जा रहे हैं। चुनिंदा प्लान्स के साथ 500 से ज्यादा लाइव चैनल्स देखने का विकल्प मिल जाता है और 21 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी 400Mbps तक स्पीड वाले प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दे रही है और लंबी वैलिडिटी के लिए रीचार्ज करने पर एक्सट्रा बचत हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें:मौका! 148 रुपये में 20 से ज्यादा OTT का मजा, करोड़ों Airtel यूजर्स की चांदी

इस प्लान के साथ 32 इंच Smart TV एकदम FREE

Excitel का Smart TV प्लान वैसे तो 1,599 रुपये का है लेकिन सेल के दौरान इसकी कीमत 1299 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। इससे रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को 400Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड WiFi डाटा मिलता है और वे 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकते हैं। यह प्लान 21 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है और इसके साथ 23,990 रुपये कीमत वाला 32 इंच स्मार्ट टीवी FREE मिल रहा है।

FREE स्मार्ट प्रोजेक्टर के लिए इस प्लान से करें रीचार्ज

कंपनी के मिनी होम थिएटर प्लान की कीमत वैसे तो 1,999 रुपये है लेकिन यह मंथली प्लान 1,499 रुपये कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर भी 400Mbps की अनलिमिटेड WiFi स्पीड और 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है। इसके अलावा 21 OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है और करीब 30,000 रुपये कीमत वाला Smart Projector ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:मौका! एक दर्जन से ज्यादा OTT एकदम FREE, कमाल कर रहे हैं जियो के ये 4 प्लान

सब्सक्राइबर्स को The Kickstarter से लेकर The Cable Cutter तक सभी प्लान्स पर खास छूट दी जा रही है। इसके अलावा जिन प्लान्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, उनकी लिस्ट में Disney+ Hotstar से लेकर SonyLIV तक शामिल हैं। इसके अलावा कुछ प्लान्स से एकसाथ 3 महीने के लिए रीचार्ज करने पर एक महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें