मौका! एक दर्जन से ज्यादा OTT एकदम FREE, कमाल कर रहे हैं जियो के ये 4 प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज करने की स्थिति में एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। ऐसे 4 प्लान्स हैं, जो एकसाथ ढेर सारे OTT का मजा दे रहे हैं, जिनकी लिस्ट हम लेकर आए हैं।
कोई वेब सीरीज, शो या फिर मूवीज देखनी हैं तो अब इंतजार करने की जरूरत नहीं। आप आसानी से Prime Videos या फिर Disney+ Hotstar जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना फेवरेट कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। अलग-अलग OTT सेवाओं का प्लान लें तो बड़ी रकम खर्च करनी होगी। हालांकि, जियो ने इस झंझट से छुट्टी देते हुए कई ऐसे प्लान पेश किए हैं, जो एक दर्जन से ज्यादा OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं।
अगर आप 12 से ज्यादा OTT सेवाओं का कंटेंट देखना चाहते हैं और आपके पास जियो का नंबर है तो JioTV Premium Plans का चुनाव कर सकते हैं। ये प्लान्स डेली डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स तो देते ही हैं, साथ ही OTT का मजा भी मिल जाता है। ये प्लान केवल 148 रुपये से शुरू हो सकते हैं और इनके साथ एक्सट्रा डाटा भी कंपनी ऑफर कर रही है। साथ ही एलिजिबल यूजर्स को इनके साथ अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। इनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
148 रुपये वाला जियो OTT प्लान
सबसे सस्ता OTT प्लान 148 रुपये का है लेकिन यह एक डाटा ओनली प्लान है। यह प्लान 10GB अतिरिक्त डाटा ऑफर करता है और 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। इससे रीचार्ज करने पर SonyLIV और ZEE5 जैसे 12 OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखा जा सकता है।
398 रुपये वाला जियो OTT प्लान
पूरे 28 दिनों के लिए यह प्लान 2GB डेली डाटा देता है और इसके सात 6GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं। यह प्लान SonyLIV और ZEE5 जैसे 12 प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है।
1198 रुपये वाला जियो OTT प्लान
प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए रोज 2GB डाटा ऑफर करता है और इसके साथ 18GB एक्सट्रा डाटा मिल रहा है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे भी मिलते हैं। इससे रीचार्ज करने पर Prime Video और Disney+ Hotstar जैसे 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है।
4498 रुपये वाला जियो OTT प्लान
सबसे महंगा JioTV Premium Plan पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें डेली SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं और इनके अलावा 2GB डेली डाटा मिलता है। यह प्लान Prime Video और Disney+ Hotstar समेत कुल 14 OTT सब्सक्रिप्शंस ऑफर कर रहा है। प्लान 78GB एक्सट्रा डाटा भी ऑफर कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।