CrossBeat Blaze B24 Soundbar Review: दमदार साउंड के साथ बना जाएगा पार्टी का माहौल, रंग बिरंगी लाइट लगा देंगी चार-चांद
CrossBeat Blaze B24 Soundbar Review: अगर आप 1500 रुपये में खरीदना चाहते हैं एक शानदार आवाज वाला साउंडबार तो क्रॉसबीट का यह साउंडबार आपकी पसंद बन सकता है। यह साउंडबार काफी क्लासी और प्रीमियम लुक के साथ आता है।
CrossBeat Blaze B24 Soundbar Review: इस न्यू ईयर अगर आप 1500 रुपये में खरीदना चाहते हैं एक शानदार आवाज वाला साउंडबार तो क्रॉसबीट का यह साउंडबार आपकी पसंद बन सकता है। डिजाइन और बिल्ट क्वालिटी की बात करें तो यह साउंडबार काफी क्लासी और प्रीमियम लुक के साथ आता है। इस साउंडबार में RGB लाइट दी गई है जो अंधरे में आपको DJ लाइट जैसा फील देंगी।
CrossBeat Blaze B24 साउंडबार का परफॉरमेंस
साउंड के मामले में हमे यह साउंडबार बढ़िया लगा। कीमत के अनुसार भी यह साउंडबार यह एकदम सही है। ऑडियो क्वॉलिटी अच्छी है और कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.3 भी काफी मदद करता है। एक डिवाइस पेअर होने बाद आप इसे कभी भी ओन करेंगे तो यह अपने आप पेअर हो जाएगा। इसके साथ ही आप इस साउंडबार को Aux, USB, SD Card से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें FM भी आराम से बजा सकते हैं। साउंड के मामले में यह साउंडबार कमाल है इसमें 2 ट्वीटर, 24W डायनामिक ड्राईवर और 43mm के ड्यूल बेस सिस्टम है। इस साउंडबार को आप घर में तो पार्टी के यूज कर ही सकते हैं। इसके साथ-साथ आप कहीं बाहार भी इसे आराम से ले जा सकते हैं। इसका वजन 619 ग्राम है।
CrossBeat Blaze B24 साउंडबार डिज़ाइन
इस साउंडबार के डिजाइन की बात करें तो इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसे आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं। यह ओवल शेप में आते हैं। इसका वजन 619 ग्राम है। साउंडबार अच्छी प्लास्टिक बॉडी का है और ड्यूरेबल लगता है। साउंडबार में LED लाइट जो बढ़िया फील देते हैं। इस साउंडबार में आपको चार बटन ऊपर की तरफ दिखाई देंगे। जिसमें दो बटन वॉल्यूम कम और बढ़ाने के लिए हैं तो एक मोड चेंज करने के लिए और एक साउंड ट्रैक चेंज करने के लिए दिया गया है। इसके अलावा, बैक साइड पर इसमें एक ओन/ऑफ का बटन है। इसके बगल में AUX केबल, USB-C, टाइप-C के लिए पोर्ट है। जिनसे आप साउंडबार को कनेक्ट भी कर सकते हैं और टाइप-C चार्जर से इसे चार्ज कर सकते हैं।
CrossBeat Blaze B24 साउंडबार बैटरी लाइफ
इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है। टाइप-सी चार्जर के इस्तेमाल से बैटरी पूरी तरह ड्रेन हो जाने के बाद आप इसे चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज कर हम इसे लगभग 6 घंटे तक इस्तेमाल कर पाए। जबकि कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
CrossBeat Blaze B24 पर हमारा फैसला
पॉकेट-फ्रेंडली साउंडबार की खोज रहे हैं तो यह साउंडबार चॉइस बन सकता है। इस डिवाइस से आप अच्छी साउंड क्वालिटी की उम्मीद कर सकते हैं। यह साउंडबार कंपनी की साइट पर 1599 रुपये में और अमेजन से इसे 1499 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि बॉक्स पर इसका एमआरपी 3,999 रुपये लिखा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।