Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़How To Make Diwali Wishes Stickers With Whatsapp Meta Ai know full process

WhatsApp पर मजेदार Stickers भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों करें दिवाली विश, ऐसे बनाएं Meta AI से स्टीकर

WhatsApp AI Sticker: दोस्तों और रिश्तेदारों को नए स्टाइल से दिवाली विश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि आपको बता रहे हैं WhatsApp पर खुद नए-नए तरह के स्टीकर भेज कर दिवाली विश करने का तरीका।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

WhatsApp AI Sticker: अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नए स्टाइल से दिवाली विश करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं WhatsApp पर खुद नए-नए तरह के स्टीकर भेज कर दिवाली विश करने का तरीका। WhatsApp Meta AI के जरिये AI-जनरेटेड स्टिकर्स बना सकते हैं। यहां जानें स्टिकर्स क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका।

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स ऐसे बनाएं

1. सबसे पहले Meta AI के जरिए स्टिकर्स क्रिएट करने के लिए WhatsApp ओपन करें।

2. इसके बाद चैट्स के बगल में दिख रहे नीले सर्कल वाले Meta AI आइकन पर क्लिक करें।

3. अब मेटा एआई चैट में एआई स्टिकर जनरेट करने के लिए प्रॉम्प्ट लिखें। उदाहरण के तौर पर ‘Create happy diwali sticker’।

ये भी पढ़ें:दिवाली सेल में ₹6,499 में खरीदें Samsung के ये दो 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी फोन

4. इसके बाद आपके सामने व्हाट्सऐप के कई नए एआई जनरेटेड दिवाली स्टिकर्स आ जाएंगे। इन्हें आप अपने हिसाब से बदल भी कर सकते हैं। अपनी अनोखी दिवाली शुभकामनाएं भेजने के लिए फाइनल स्टिकर को अपनी गैलरी में सेव कर लें।

5. इन तस्वीरों को आप डाउनलोड करके अपने सभी दोस्तों व परिवारवालों को व्हाट्सऐप पर Send कर सकते हैं।

WhatsApp पर दिवाली स्टिकर्स कैसे भेजें

> सबसे पहले अपनी व्हाट्सएप पर चैट खोलें।

> इमोजी आइकन पर टैप करें और स्टिकर्स सेक्शन पर जाएं।

> “Get More Stickers” को चुनें।

> ऐप स्टोर में “Diwali Stickers” सर्च करें।

> अपने पसंदीदा स्टिकर पैक को डाउनलोड करें और जिसको आपने स्टिकर्स भेजने हैं भेज दें।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका: ₹6000 सस्ता मिल रहा 108MP फ्रंट, 50MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें