Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Last chance Buy these 2 samsung 50MP camera and 5000mah battery phone at just 6499 rupees from diwali sale

दिवाली सेल में 6,499 रुपये में खरीदें Samsung के ये दो 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले फोन

Samsung Phones at Massive Discount: 6500 रुपये से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Samsung के ये बजट फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। दोनों फोन अभी सेल में 6499 रुपये की सीधी छूट पर मिल रहे हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

Samsung Phones at Massive Discount: अगर आप 6500 रुपये से कम में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो Samsung के ये बजट फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। सैमसंग के ये दोनों फोन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और अमेजन पर चल रही दिवाली सेल में दमदार छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। हम यहां Samsung Galaxy M05 और Samsung Galaxy F05 के बारे में बात कर रहे हैं। ये दोनों फोन अभी सेल में 6499 रुपये की सीधी छूट पर मिल रहे हैं। आप चाहे तो बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा लेकर और सस्ते में इन्हें खरीद सकते हैं। डिटेल में आपको बताते हैं इन दोनों पर मिलने वाले डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में:

Samsung Galaxy M05 पर बम्पर छूट

सैमसंग का यह फोन लॉन्च प्राइस से 1,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में अमेजन पर बेचा जा रहा है। Galaxy M05 में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले है। यह फोन 7999 रुपये में लॉन्च हुआ है। फोन पर 5000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट है। इसमें मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। Galaxy M05 में 50 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा सेंसर है। उसके साथ 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर इसमें दिया गाय है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

ये भी पढ़ें:Jio का प्लान: सिर्फ ₹1 ज्यादा खर्च कर 4 दिन एक्स्ट्रा चलेगा फोन, भरपूर डेटा, कॉल

Samsung Galaxy F05 पर जबर डिस्काउंट

सैमसंग गैलेक्सी F05 को आप फ्लिपकार्ट से 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन भी 1500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 6499 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन पर 5000 रुपये तक की एक्सचेंज छूट भी है। Flipkart Axis Bank Credit Card से आप 5% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy F05 में 6.7 इंच का एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले दिया गया है। फोन में लेदर पैटर्न डिजाइन मिलता है। Galaxy F05 में 50 मेगापिक्‍सल का डुअल कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा के साथ 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर फोन में है। सेल्‍फी कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का मिल जाता है। यह फोन मीडियाटेक के हीलियो जी85 प्रोसेसर से पैक है। Galaxy F05 में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह 25W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका: ₹6000 सस्ता मिल रहा 108MP फ्रंट, 50MP सेल्फी कैमरे वाला Vivo फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें