Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vodafone idea offer 4gb daily data and additional unlimited data for night

अब खत्म नहीं होगा डेटा, रोज मिलेगा 4GB, नाइट में अलग से अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉल भी

वीआई का 539 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 10:07 AM
share Share

डेटा खत्म होने का टेंशन खत्म। आज हम आपको एक ऐसे प्लान बता रहे हैं, जिसमें जीभर के मूवी और शो देखने पर भी आप डेटा खत्म नहीं होगा। डेटा के साथ इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिल जाएगी। आप भी हैवी डेटा यूज करते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। हम बात कर रहे हैं वोडा-आइडिया के 539 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। यह एकलौता ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें ग्राहकों को रोज 4GB डेटा मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...

वीआई का 539 रुपये प्रीपेड प्लान

वीआई का 539 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है। अगर आप इतना डेटा भी समाप्त कर लेते हैं तो भी 64Kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।

ये भी पढ़े:गिर गए दाम: 12000 से कम में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा, OLED डिस्प्ले वाला 5G फोन

रात में अलग से अनलिमिटेड डेटा भी

प्लान में ग्राहकों को बिंज ऑन नाइट बेनिफिट मिलता है, जिसमें वे रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान के साथ ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर बेनिफिट भी मिलता है, जिसमें सोमवार से शुक्रवार तक के बचे हुए डेटा को आप वीकेंड में यूज कर सकते हैं। प्लान में डेटा डिलाइट बेनिफिट भी शामिल है। प्लान में कोई OTT बेनिफिट शामिल नहीं है।

कुल मिलाकर देखा जाए, तो अगर आप हैवी डेटा यूज करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन यह भी ध्यान रहें कि वीआई ने अभी तक अपना 5G नेटवर्क लॉन्च नहीं किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें