Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़hmd crest 5g price drop in india get oled display and 50mp selfie camera under rs 12000

गिर गए दाम: ₹12000 से कम में मिल रहा 50MP सेल्फी कैमरा और OLED डिस्प्ले वाला 5G फोन, 6GB रैम भी

HMD क्रेस्ट इस समय अमेजन पर केवल 11,999 रुपये मिल रहा है। यह इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। बता दें कि लॉन्च के समय, इसकी कीमत 14,499 रुपये थी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 11:12 AM
share Share
Follow Us on

HMD Crest 5G Price Drop In India: कम कीमत में दमदार डिस्प्ले, कैमरा और हैवी रैम वाला फोन तलाश रहे हैं, तो हाल ही में लॉन्च हुए नोकिया क्रेस्ट पर भी विचार कर सकते हैं। आज हम इसके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि यह बिना बैंक ऑफर अपनी लॉन्च प्राइस से कम कीमत में मिल रहा है। कीमत में कटौती के बाद यह 12 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है। ध्यान रहें कि यह परमानेंट प्राइस कट नहीं है बल्कि यह कुछ समय के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट प्राइस पर मिल रहा है। ग्राहक इस डील को और किफायती बनाने के लिए फोन पर मिल रहे बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

इतना सस्ता मिल रहा HMD Crest 5G

दरअसल, HMD क्रेस्ट इस समय अमेजन पर केवल 11,999 रुपये मिल रहा है। यह इसके एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। बता दें कि लॉन्च के समय, इसकी कीमत 14,499 रुपये थी और ऑफिशियल वेबसाइट पर भी यह इसी कीमत में मिल रहा है। इसे मिडनाइट ब्लू, लश लिलाक और रॉयल पिंक कलर में लॉन्च किया गया था लेकिन डील केवल मिडनाइट ब्लू कलर पर मिल रही है। यानी बिना बैंक ऑफर के ही फोन सीधे 2500 रुपये कम में मिल रहा है।

hmd crest 5g price drop in india

अमेजन फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। IDFC FIRST बैंक कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए 5000 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसके अलावा भी कई बैंक ऑफर हैं, जिन्हें आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। फोन पर 13,200 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹29601 सस्ता मिल रहा बड़े डिस्प्ले वाला iPhone, 512GB पर बड़ा डिस्काउंट

HMD Crest 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

hmd crest 5g

बड़ा OLED डिस्प्ले और तगड़ा प्रोसेसर

HMD Crest 5G में 6.67-इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है। फोन में 2.2GHz की क्लॉक स्पीड वाला 6nm ऑक्टा-कोर यूनिसॉक T760 चिपसेट है और यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओएस पर चलता है। इसमें OZO ऑडियो के साथ सिंगल स्पीकर है। फोन में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इस प्रोसेसर ने Antutu टेस्ट में 510000+ स्कोर हासिल किया है।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में चार तेजतर्रार 5G फोन, सबसे ज्यादा है इनका AnTuTu स्कोर

इशारों पर काम करने वाला 50MP सेल्फी कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 50 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इसमें जेश्चर कंट्रोल मिलता है, जिससे हाथों के इशारों से सेल्फी ले सकते हैं। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, हेडफोन जैक, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए फोन के पावर बटन में ही फ्रिंगरप्रिंट रीडर मिलता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें