Vodafone Idea ने लॉन्च किए दो वैलिडिटी प्लान, दोनों की कीमत 150 रुपये से कम
वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से दो नए अफॉर्डेबल प्लान्स लॉन्च किए गए हैं। इन वैलिडिटी प्लान्स की कीमत 150 रुपये से कम रखी गई है और इनके साथ डाटा भी मिलता है।
देश के टॉप टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) की ओर से दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए गए हैं। इन प्लान्स का फायदा सब्सक्राइबर्स को चुनिंदा सर्कल्स में मिल रहा है और इनकी कीमत 150 रुपये से कम रखी गई है। इन प्लान्स का फायदा वे सब्सक्राइबर्स लेना चाहेंगे, जिन्हें कम से कम खर्च करते हुए अपना सिम ऐक्टिव रखना है। आइए इन अफॉर्डेबल प्लान्स के बारे में आपको बताते हैं।
ऐसे कई यूजर्स हैं जो केवल अपना सेकेंडरी सिम कार्ड ऐक्टिव रखने के लिए रीचार्ज करना चाहते हैं और उन्हें कम से कम कीमत में बेसिक बेनिफिट्स चाहिए। बीते दिनों सामने आया है कि कई सब्सक्राइबर्स अपना सेकेंडरी सिम बंद कर रहे हैं और वोडाफोन आइडिया (Vi) का यूजरबेस भी कम हो रहा है। ऐसे में सस्ते प्लान लॉन्च करने कंपनी और यूजर्स दोनों के लिए अच्छा हो सकता है। दोनों नए प्लान्स की कीमत 128 रुपये और 138 रुपये है।
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 128 रुपये वाला प्लान
नए 128 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर्स को 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इससे रीचार्ज करने पर 100MB डाटा मिलता है और 2.5 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से कॉलिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। इसके अलावा 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिल जाते हैं। इन नाइट मिनट्स का फायदा रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच लिया जा सकता है। इस प्लान में आउटगोइंग SMS नहीं ऑफर किए जा रहे।
वोडाफोन आइडिया (Vi) का 138 रुपये वाला प्लान
सब्सक्राइबर्स के लिए इस प्लान के साथ 20 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। यह प्लान 100MB मोबाइल डाटा देता है और इसमें 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स मिलते हैं और यूजर्स को 2.5 पैसा प्रति सेकेंड के हिसाब से कॉलिंग का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इसमें रात 11 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच आउटगोइंग SMS या नाइट मिनट्स नहीं मिलते हैं।
आपको बता दें, ये दोनों ही प्लान्स कर्नाटक जैसे चुनिंदा सर्कल्स में मिल रहे हैं। बेहतर होगा कि रीचार्ज करने से पहले चेक कर लें कि ये आपके लिए उपलब्ध हैं या नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।